श्योपुर मध्य प्रदेश: कुनों के जंगल से निकलकर चीते अब शहर की सैर भी करने लगे हैं। यह नजारा मंगलवार रात श्योपुर शहर के स्टेडियम के पास देखने को मिला जहां चीते की सैर शहर में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। आपको बता दें कि क्रूनो नेशनल पार्क को चीते के लिए रिजर्व किया गया है और यहां से कई बार ऐसी घटनाएं देखने को मिली हैं। कि चीते जंगल की सीमाओं से बाहर निकलकर अन्य क्षेत्रों और जंगलों में पहुंचे हों लेकिन यह मामला पहली बार सामने आया है जब चीते को शहर के मुख्य मार्गों पर शेयर करते हुए देखा गया। इस मामले में अभी तक जिता प्रबंधन की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया।
एक वाहन सवार राहगीर और शहर में लगे कई सीसीटीवी में कैद वीडियो के अनुसार मंगलवार-बुधवार की रात चीता शहर की पुलिस लाइन, कलेक्ट्रेट, स्टेडियम परिसर में देखा गया। स्टेडियम में उसने एक मादा डॉग का शिकार किया है। अभी तक चीता की लोकेशन शेयर करने से इंकार कर रहे चीता प्रबंधन ने भी पुष्ट किया है कि चीता जंगल से काफी दूर घूम रहे हैं।
पिछले चार दिन पहले कूनो नेशनल पार्क से निकलकर शहरी इलाके के पास पहुंचे चीते का शहर की सड़कों पर दौड़ते हुए 6 मिनट का वीडियो सामने आया है। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात वह शहर के वीर सावरकर स्टेडियम के पास देखा गया। यहां चीते ने एक मादा डॉग का शिकार किया।
चीता स्टेडियम, कलेक्ट्रेट और ईको सेंटर होते हुए बावंदा नाले तक पहुंचा है। रात एक बजे का शिवपुरी रोड पर स्थित जैन रेस्टोरेंट व गोयल फोटो कॉपी की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में उसके दौड़ते हुए फुटेज आए हैं। यह चीता अमराल नदी किनारे होते हुए स्टेडियम में घुसा था। चीते के शहर में घूमने की घटना पूरे शहर में फैली तमाम रहवासियों के बीच में डर के साथ कौतूहल का माहौल बन गया।