मुंबई: महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने के बाद लंबे समय से मंत्रिमंडल को लेकर मंथन चल रहा था और मंत्रिमंडल को लेकर घटक दलों के खींचतान। की खबरें भी सामने आ रही थीं लेकिन शनिवार को मंत्रियों की शपथ के बाद इन सारी खबरों पर विराम लग गया है। जिन मंत्रियों ने शपथ ली थी उन्हें अब उनके विभागों का बंटवारा हो गया है। सीएम देवेंन्द्र फडणवीस ने गृह विभाग अपने पास रखा है। वहीं डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे। को शहरी विकास जबकि उपमुख्यमंत्री अजित पवार को वित्त विभाग दिया गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गृह मंत्रालय, विधि एवं न्याय, सामान्य प्रशासन, सूचना और प्रचार विभाग अपने पास रखा है. जबकि डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को शहरी विकास, आवास, सार्वजनिक निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा अजित पवार को वित्त के साथ राज्य उत्पाद शुल्क मंत्रालय दिया गया है।
फडणवीस सरकार में चंद्रकांत पाटिल को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, गणेश नाइक को वन, दादा भुसे को स्कूल शिक्षा विभाग दिया गया है। उदय सामंत को उद्योग, पंकजा मुंडे को पर्यावरण, माणिकराव कोकाटे को कृषि विभाग दिया गया है। धनंजय मुंडे को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, अशोक उइके को आदिवासी विकास, आशीष शेलार को आईटी और संस्कृति विभाग दिया गया है।