कहते हैं विवाद से ऐसी सुर्खियाँ बनती हैं कि आप चर्चाओं में आ जाते हैं और कई बार तो आपके यह विवाद आपको सफलता के चरम पर पहुंचा देते हैं और आप पॉपुलैरिटी के शिखर पर पहुँच जाते हैं। इस समय यही स्थिति है पंजाबी सिंगर दिलजीत की। बता दें कि दिलजीत 26 अक्टूबर 2024 से पूरे भारत में टूर कर रहे हैं। उन्होंने अपने इस टूर को दिल-लुमिनाटी टूर नाम दिया है। इसके तहत उन्होंने अपना पहला शो दिल्ली में 26 अक्टूबर को किया था। इसके बाद हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु और इंदौर में उन्होंने शो किया। अब 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में उनका कॉन्सर्ट हुआ। इसके बाद 29 दिसंबर को गुवाहाटी में कॉन्सर्ट कर दिलजीत अपना टूर संपन्न करेंगे। उन्होंने देश के कुल 10 बड़े शहरों को अपने टूर के लिए चुना था।
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के दिल-लुमिनाटी टूर में चंडीगढ़ में शनिवार 14 दिसंबर यानी कल कॉन्सर्ट था। इसे रद्द करने के लिए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। जिसकी सुनवाई में हाईकोर्ट ने कॉन्सर्ट पर 3 शर्तें लगा दी थी। जिसमें कहा गया था कि कॉन्सर्ट रात 10 बजे तक ही होगा। शहर में सिक्योरिटी और ट्रैफिक की व्यवस्था प्रशासन को देखनी होगी। इसके अलावा चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में हो रहे इस कॉन्सर्ट में आवाज 75 डेसिबल (DB) से ऊपर नहीं जानी चाहिए। लेकिन इस कन्सर्ट के बाद जिस तरह से दलजीत ने गाना गाया और कार्यक्रम हुआ उससे दलजीत विवादों में घिर गए। कॉन्सर्ट को लेकर हो रहे विवाद पर दिलजीत दोसांझ ने ‘डॉन’ गाना गाकर जवाब दिया। जिसमें दिलजीत के गाने के बोल- ”कुछ वी नहीं केहा, बड़ा कुज बोलदे आ… आई डोंट केयर, दुनिया की बोलदी आ… हैं। दिलजीत के टूर के दौरान कॉन्सर्ट में शराब से जुड़े ‘पंज तारा’ जैसे गीत गाने को लेकर चंडीगढ़ से पहले तेलंगाना में भी विवाद हो चुका है।
इससे पहले चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कॉन्सर्ट के आयोजकों और दिलजीत को शराब और हिंसा से संबंधित गीत न गाने की हिदायत दी थी। इनमें ‘पटियाला पैग’, ‘पंज तारा (5 तारा)’ और ‘केस’ जैसे गाने शामिल हैं। साथ ही इन गीतों को तोड़-मरोड़ कर भी न गाने को कहा था। इसके अलावा कॉन्सर्ट के दौरान छोटे बच्चों को स्टेज पर न बुलाने की चेतावनी दी। छोटे बच्चों को स्टेज पर न बुलाने की चेतावनी कॉन्सर्ट के दौरान तेज आवाज होने के कारण दी है। तेज आवाज बच्चों के लिए हानिकारक है। चंडीगढ़ के कॉलेज में तैनात एसोसिएट प्रोफेसर पं. राव धरेनवर ने यह मामला उठाया था।
सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ‘दिल-लुमिनाती टूर’ से अपने फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं। शो में उन्हें देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो रही है। इन दिनों वह अपने शोज से ज्यादा लीगल नोटिस को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। जहां एक तरफ दिल्ली में हुए शो के बाद उनकी टीम के मैनेजमेंट पर सवाल खड़े हुए तो वहीं हैदराबाद में परफॉर्म करने से पहले वहां की सरकार ने सिंगर के लिए फरमान जारी कर दिया। अब दिलजीत ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए शो के दौरान सरकार को एक ओपन चैलेंज दे दिया है। ग्लोबल स्टार बन चुके दिलजीत ने अपने गुजरात में हुए शो के दौरान कहा कि खुशखबरी है, इस बार उन्हें कोई नोटिस नहीं आया। उन्होंने बताया कि वो शराब पर कोई गाना नहीं गाएंगे। सिंगर ने ऐसा इसलिए बोला कि वो गुजरात एक ड्राई स्टेट है। उन्होंने कहा, ‘मैंने डिवोशनल गाने दर्जनों से अधिक गाए हैं। पिछले 10 दिनों में मैंने दो गाने डिवोशनल निकाले हैं, जिसमें एक गुरुनानक बाबाजी पर है और दूसरा शिव बाबा पर है। लेकिन कोई उन गानों की बात नहीं कर रहा है। सिर्फ हर कोई टीवी पर बैठकर पटियाला पैग की बात कर रहा है। बॉलीवुड में दर्जनों छोड़ो हजारों गाने हैं जो शराब पर बने हैं। मेरा एक होगा या बहुत ज्यादा 2 से 4 होंगे।
जिस तरह से हर शो के दौरान उनके विवाद बढ़ते हैं और जिस तरह से वह जवाब देते हैं ऐसा लगता है कि विवाद ही उनकी पॉपुलैरिटी का मूल आधार बन चुके हैं। इन सब विवादों के बीच में सबसे बड़ी बात यह है कि कोई भी संस्कृति बचाओ संगठन या राजनीतिक संगठन अभी तक फिलहाल उनके विरोध में नहीं आया है और कोई भी देशव्यापी विरोध। इन सब बयानबाजी के चलते अभी तक शुरू नहीं हुआ है। इन सब विवादों के बीच दिलजीत की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई है कि वह शाहरुख खान को पछाड़ते हुए भारत की नंबर 1 और पूरे एशिया की टॉप 50 सर्च की जाने वाली सेलिब्रिटीज में शुमार हो गए हैं। कुल मिला कर जैसे जैसे विवाद बढ़ रहा है दिलजीत की पॉपुलैरिटी भी बढ़ रही है। और हर एक विवाद को बहुत तरीके से जवाब देते हुए दिलजीत लगातार अपने प्रशंसकों के बीच में और अधिक पैठ बनाते जा रहे हैं।