मोहम्मद एक ऐसा शब्द है जिसको लेकर कई तरह की चर्चा अलग अलग देशों में होती है। और ज्यादातर मुस्लिम देशों में लोगों का रुझान यह नाम रखने में रहता है। यदि आपके मन में भी यह खयाल आए कि किस देश के लोग मोहम्मद नाम रखने में सबसे आगे हैं। तो कौन कौन से देशों के नाम सबसे पहले आएंगे। हो सकता है कि आप में से कुछ लोग पाकिस्तान का नाम लें तो कुछ ईरान का, मोरक्को का या कुछ लोग इंडोनेशिया का नाम लें। मतलब साफ है कि आप के जेहन में कोई न कोई इस्लामिक देश का नाम ही आएगा। लेकिन हकीकत यह है कि एक गैर मुस्लिम देश ऐसा है। जहां के लोग मोहम्मद नाम रखना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। और इस देश में मोहम्मद नाम पॉपुलर नामों की सूची में पहले पायदान पर आ चुका है। और जब आप इस देश का नाम सुनेंगे तो आप भी हैरान हो जायेंगे।
आइए सबसे पहले समझ लेते हैं कि मोहम्मद नाम का अर्थ होता क्या है? इस नाम की शुरुआत कैसे हुई। मोहम्मद नाम का अर्थ है, “जिसकी अत्यंत प्रशंसा की गई हो”. यह नाम अरबी शब्द ‘हम्द’ से बना है जिसका मतलब है प्रशंसा. मोहम्मद नाम का संबंध इस्लाम के संस्थापक पैगंबर मुहम्मद से है. इस्लाम धर्म में पैगंबर मुहम्मद को बहुत सम्मान दिया जाता है. इसलिए, कई मुस्लिम माता-पिता अपने बेटों का नाम मोहम्मद रखते हैं.
मोहम्मद नाम से जुड़ी कुछ और खास बातेंः
मोहम्मद नाम दुनिया भर के मुस्लिम समुदायों में सबसे आम नामों में से एक है.
यह नाम मिस्र, मोरक्को, और इंडोनेशिया जैसे मुस्लिम बहुल देशों में काफ़ी प्रचलित है.
दुनिया भर में करीब 15 करोड़ लोगों का नाम मोहम्मद है.
मोहम्मद नाम के कई प्रसिद्ध मुस्लिम विद्वान, धर्मशास्त्री, कवि, और नेता रहे हैं.
हम जिस देश की बात कर रहे हैं और जिस। देश में सबसे पॉपुलर नाम की सूची में मोहम्मद पहले पायदान पर आ चुका है वह देश है इंग्लैंड। इंग्लैंड में लोग अपने बच्चों को क्या नाम रखते होंगे? यह सवाल अगर आपसे पूछा जाए, तो ज्यादातर लोगों के मन में यही आएगा कि इंग्लैंड विकसित देश है, वहां की बड़ी आबादी ईसाई है और सभी अंग्रेजी बोलते हैं, तो बच्चे का नाम भी इंग्लिश में ही होगा। मगर वास्तविकता वही है जो हम आपको बता रहे हैं यहाँ कोई ईसाई नहीं। बल्कि मोहम्मद नाम सबसे ज्यादा प्रचलन में आ चुका है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड में जन्म लेने वाले ज्यादातर लड़कों का ‘मोहम्मद’ रखा जाता है। जी हां, ‘मोहम्मद’ लड़कों के लिए इंग्लैंड का सबसे लोकप्रिय नाम बन चुका है।
Office for National Statistics (ONS) के द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार बच्चों के लिए ‘मोहम्मद’ नाम इंग्लैंड के लोगों की पहली पसंद बन चुका है। 2023 में बेबी नेम की लिस्ट में नोआह नाम टॉप पर था, लेकिन 2024 में मोहम्मद ने इसे रिप्लेस कर दिया है। बता दें कि 2022 में ‘मोहम्मद’ दूसरे नंबर का सबसे लोकप्रिय नाम था। वहीं 2016 से यह नाम टॉप 10 में बना हुआ है। तो जिस तरीके से एक विश्वसनीय संस्था द्वारा यह रिपोर्ट पेश की गई है। वह साह बताती है कि एक ईसाई देश होते हुए भी। इंग्लैंड के लोगों को मोहम्मद नाम पर भरोसा है यहां शायद उनका मकसद किसी धर्म से प्रेरित होकर नहीं बल्कि इस नाम के अर्थ से प्रेरित होकर उन्हें इस ओर आकर्षित करता है। मोहम्मद मोह मोहम्मद नाम का अर्थ है ही इतना खूबसूरत जिसकी प्रशंसा की गई हो कौन है जो अपनी प्रशंसा नहीं कराना चाहता।