ग्वालियर, मध्य प्रदेश: शहर में बेखौफ हो चुके बदमाशों ने रविवार को दिनदहाड़े गोलियां चला कर बाजार में दहशत फैला दी।ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन सरे आम आधा दर्जन फायर होने से लोग दहशतजदा हैं। अब हजीरा पुलिस ने इस मामले में दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के पीछे दो दिन पहले हुआ विवाद बताया जा रहा है। हजीरा थाना क्षेत्र के बिरला नगर लाइन नंबर 10 के पास बिजली घर के सामने सिकरवार डिस्पोजल की दुकान है। जहां पर यह घटना घटित हुई है ।
दुकानदार रमेश सिकरवार ने आरोपी दीपू और सत्यवीर जाट को दो दिन पहले अपनी दुकान के सामने शराब पीने से रोका था और उन्हें आगे जाने को कहा था। इसी बात को लेकर दोनों युवक रमेश सिकरवार से रंजिश रखे हुए थे। उन्होंने रविवार दोपहर को रमेश सिकरवार की दुकान पर आकर तीन हवाई फायर किए जबकि दो उनकी दुकान पर फायर किए ।यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने इस मामले में दीपू और सत्यवीर जाट को नामजद किया है। उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी और फरियादी पड़ोसी हैं वह एक दूसरे को पहचानते हैं। पुलिस ने अब दीपू और सत्यवीर की खोजबीन शुरू कर दी है।