नई दिल्ली: रक्षा मंत्रालय की पी एस यू मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड की स्वतंत्र निदेशक नीरू सिंह ज्ञानी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट कर दीपावली के पावन पर्व पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस मुलाकात में नीरू सिंह ज्ञानी ने राजनाथ सिंह के प्रेरणादायक नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और प्रेरणा से राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण की भावना और अधिक सुदृढ़ होती है। नारी शक्ति के प्रति प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का सदैव से संकल्प रहा है कि महिलाओं को हर क्षेत्र में अपने पुरुष समकक्षों के समान होना चाहिए। इसी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए, राजनाथ सिंह जी ने रक्षा मंत्रालय के तीनों सेनाओं में महिलाओं को सैनिकों, नौसैनिकों और वायु सैनिकों के रूप में सम्मलित करके एक आदर्श बदलाव की शुरुआत की है।
वर्तमान में विकसित भारत के संकल्प में भी महिलाओं की अहम भूमिका है । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी के नेतृत्व में #आत्म निर्भर भारत #विकसित भारत #मेक इन इंडिया के उद्देश्य के साथ #मेक इन इंडिया मेक फॉर वर्ल्ड की दृढ़ संकल्पना के साथ सभी रक्षा मंत्रालय के सार्वजनिक उपक्रम मंडल (PSU)उत्तम कार्य कर रहीं है ।