Thursday, November 7, 2024
23.1 C
Delhi
Thursday, November 7, 2024
HomeBig Newsराष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप को पीएम मोदी का मैसेज,...

राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप को पीएम मोदी का मैसेज, क्या कहा देखें।

रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति में जीत दर्ज कर ली है। मंगलवार की वोटिंग के बाद से जारी मतगणना की स्थिति बुधवार दोपहर तक साफ हो गई।अमेरिका में कुल 538 इलेक्टोरल वोट हैं। ट्रंप ने 277 पर जीत दर्ज कर ली है। कुछ राज्यों में मतगणना जारी है। डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने एक तरह हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने आज होने वाले अपने संबोधन और प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दिए हैं।

अमेरिका के 131 सालों के इतिहास में यह पहला मौका है जब कोई हारा हुआ उम्मीदवार (2020 राष्ट्रपति चुनाव) जीत हासिल करने जा रहा है।

इससे पहले मंगलवार को वोटिंग हुई। इसके तत्काल बाद मतगणना शुरू हो गई थी। फिर एक-एक कर राज्यों के परिणाम आना शुरू हो गए। डोनाल्ड ट्रंप ने शुरू से बढ़त बनाई रखी।

पीएम मोदी ने दी बधाई देते हुए, शेयर की खास तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को अपना दोस्त बताते हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत की बधाई दी। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, हार्दिक बधाई मेरे दोस्त आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर। मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए उत्सुक हूं। आइए, मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।

इसके साथ ही चुनाव परिणाम के बीच ट्रंप अपने परिवार के साथ फ्लोरिडा में थे। परिणाम की स्थिति स्पष्ट होने के बाद उन्होंने हजारों समर्थकों को संबोधित किया। ट्रंप ने एक बार फिर अमेरिका को समृद्ध और दुनिया का सबसे ताकतवर देश बनाने की बात कही।

ट्रंप ने कहा कि मैं अमेरिका की समृद्धि के लिए काम करूंगा। इतनी बड़ी जीत के लिए अमेरिका के लोगों का धन्यवाद। मैं आपके और आपके परिवार के लिए लड़ुूंगा। ट्रंप ने संबोधन के दौरान अपने परिवार और सहयोगियों का धन्यवाद दिया। साथ ही एलन मस्क का नाम भी लिया

theinglespost
theinglespost
Our vision is to spread knowledge for the betterment of society. Its a non profit portal to aware people by sharing true information on environment, cyber crime, health, education, technology and each small thing that can bring a big difference.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular