भारत और न्यूजीलैंड का तीसरा व आखिरी टेस्ट मैच वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हो गया है। कीवी टीम ने टॉस जीकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। न्यूजीलैंड और भारत ने दोनों ही अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव किए हैं।न्यूजीलैंड ने मिशेल सैंटनर को बाहर कर दिया है। उनकी जगह इश सोढ़ी को टीम में जगह दी गई है। टिम साउदी की जगह मैट हेनरी को टीम में मौका दिया है। कप्तान रोहित शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि आखिरी टेस्ट मैच में जसप्रीम बुमराह को बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह मोहम्मद सिराज टीम का हिस्सा होंगे। आइए जानते हैं ।
आखिर क्या हुआ जसप्रीत बुमराह को?-
रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान कहा कि हमको मालूम है कि हमने इस टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। हम दोनों टेस्ट मैच हार चुके हैं। अब हमारा पूरा फोकस आखिरी टेस्ट मैच को जीतने पर है। हमें पिच अच्छी लग रही है। ऐसे में हम पूरी कोशिश करेंगे न्यूजीलैंड को पहले रोक जा सके। जसप्रीत बुमराह का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, इसलिए मोहम्मद सिराज को उनकी जगह रखा है।
इसके अलावा बीसीसीआई की तरफ से बुमराह के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी गई। बीसीसीआई ने एक्सत पर लिखा कि को वायरल फीवर है जसप्रीत बुमराह वायरल फीवर से जूझ रहे हैं। वह अभी पूरी तरह से स्वस्थ्य नहीं हुए हैं। ऐसे में वह मुंबई में तीसरे टेस्ट मैच के लिए मौजूद नहीं थे।