दिल्ली भारत: देश की राजधानी नई दिल्ली एक बार फिर धमाके से दहल गई। और ये घटना त्यौहार सीजन के बीच में हुई जब रविवार सुबह रोहिणी सेक्टर 14 के। प्रशांत बिहार में सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास जोरदार धमाका। हो गया धमाका इतना तेज था यह लगभग 4 km दूर तक इसकी आवाज़ सुनाई दी और। धुएं के सफेद गुबार भी दिखाई देने लगे जो बीस मिनट तक हवा में रहे।
दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में CRPF स्कूल के पास एक बम धमाके के बाद इलाके में काफी डर का माहौल है।बम धमाका उस वक्त हुआ जब लोग अपने घरों में सो रहे थे। आवाज सुनकर कई लोगों की नींद खुली, जब लोग उस जगह पहुंचे तो उन्हें बम फटने की खबर मिली। कई लोगों ने तो आवाज सुनकर ये मान लिया था कि किसी घर में सिलिंडर ब्लास्ट हुआ है। इस घटना में किसे की मौत की खबर सामने नहीं आई है।
उस इलाके के एक जूता व्याापारी ने बताया कि वह ब्लास्ट के वक्त पास के पार्क में टहनने जा रहे थे. इसी दौरान अचानक काफी जोर की आवाज आई। ब्लास्ट इतना भयानक था कि 3-4 किमी दूर तक लोगों को सुनाई दी। ब्लास्ट के बाद पूरा इलाका सफेद धुएं की चादर से ढक गया, वहीं पास के एक और शख्स ने बताया कि धमाके के वक्त वह अपनी गली में ही मौजूद थे। जिस वक्त धमाका हुआ उसके बाद कुछ देर तक उन्हें कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा था. पहले तो उन्हें भी लगा कि पास के दुकान में सिलिंडर ब्लास्ट हुआ है।
एजेंसियों का मानना है कि हो सकता है कि त्योहारों पर दहशत फैलाने के लिए यह काम किया गया हो दस महीने में इस तरह का यह दूसरा धमाका है शुरुआती तौर पर नाइट्रेट क्लोराइड के इस्तेमाल का पता चला है जिसे उच्च श्रेणी का विस्फोटक नहीं माना जाता है फिर भी धमाका बहुत तेज था।