ग्वालियर, मध्य प्रदेश: बच्चों में अपने शहर, प्रदेश के भौगोलिक एवं पर्यावरणीय ज्ञान की समझ को विकसित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को एमएलबी गर्ल्स स्कूल मुरार में जिला स्तरीय ‘मोगली बाल महोत्सव’ का आयोजन किया गया। ज़िला स्तरीय मोगली बाल महोत्सव के माध्यम से ज़िले के चार बच्चों का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया है। जिला स्तरीय महोत्सव में जिले के चारों विकास खण्ड डबरा, भितरवार, घाटीगांव, मुरार शहरी व ग्रामीण के कुल 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया ।
ज़िला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त संचालक लोक शिक्षण,संभाग ग्वालियर डॉ.दीपक पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य श्री विजय पिपरोलिया एवं ज़िला नोडल अधिकारी ईको क्लब श्री आफाक हुसैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
राज्य स्तरीय मोगली बाल महोत्सव’ सिवनी ज़िले में स्थित पेंच टाइगर रिजर्व क्षेत्र में 7 एवं 8 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। ज़िला स्तरीय मोगली बाल महोत्सव में क्विज प्रतियोगिता के मास्टर ट्रेनर की भूमिका श्री डी एन सुरेश ने निभाई।
मोगली बाल महोत्सव में जिले के चार छात्र चयनित
RELATED ARTICLES