डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में अपने बेहद कम समय में अपने कामकाज के मॉडल से पूरे देश में एक नई पहचान बनाई है। समाज के ओबीसी तबके में उनकी सर्वस्वीकार्यता और लोकप्रियता हाल के दिनों में तेजी से बढ़ रही है। भाजपा उनकी इस लोकप्रियता को हरियाणा की राजनीति में भी भुनाने की पूरी तैयारी में दिख रही है जहां यादव वोट निर्णायक हैं।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को हरियाणा भाजपा के लिए प्रचार किया। सीएम डॉ. मोहन यादव ने तीन विधानसभा क्षेत्रों चरखी दादरी, भिवानी और बवानी खेड़ा में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया। चरखी दादरी और भिवानी महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं जहां पर यादव समुदाय की संख्या काफी अधिक है। यह विशेष क्षेत्र दिल्ली-एनसीआर से काफी सटा हुआ है।जहाँ पर यादव समुदाय बहुतायत है जो चुनावी हार जीत के समीकरणों को सीधा प्रभावित करता है। ओबीसी वोट को मजबूत करने की दिशा में भाजपा ने यहाँ पर डॉ.मोहन यादव को यहाँ की चुनावी सभाओं में उतारकर मतदाताओं का समर्थन हासिल करने की दिशा में अपना बड़ा दांव चला है।राजनीतिक जानकारों का मानना है कि भाजपा डॉ. मोहन यादव के जरिए हरियाणा में यादव वोट बैंक को बिखरने से रोकना चाहती है। डॉ. मोहन यादव विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हैं और हर समय एक्शन में रहने वाले सीएम के रूप में जाने जाते हैं। ऐसे में हर राज्य में होने वाली चुनावी रैलियों के दौरान उनकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हो चली है।
मोहन कार्ड के जरिए यादव वोट बैंक में सेंधमारी
अपनी हिन्दुवादी छवि और आक्रामक भाषण शैली के चलते मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हाल के दिनों में जन -जन के बीच लोकप्रिय हुए हैं। अपने सुशासन के संकल्प और तेज गति से त्वरित निर्णय लेने की क्षमता के चलते राष्ट्रीय पटल पर भाजपा शासित राज्यों के सफल सीएम के रूप में डॉ. मोहन यादव तेज़ी से अपनी अलहदा पहचान बनाने में सफल हुए हैं।माना जा रहा है कि भाजपा मोहन कार्ड के जरिए हरियाणा के ‘यादव वोट बैंक’ पर सेंधमारी की बड़ी तैयारी कर रही है। इसी को देखते हुए भाजपा ने अपने स्टार प्रचारक के रूप में सीएम डॉ.मोहन यादव को भेजा है। अभी तक प्रदेश की राजनीति में यादव वोट बैंक कांग्रेस, इंडियन नेशनल लोक दल और भाजपा के बीच बंटता रहा है।हाल के समय में मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव हिंदुत्व के पोस्टर बॉय के रूप में उभरे हैं जिन्होंने सरकार से लेकर संगठन और आमजन के बीच अपने कार्य करने के अंदाज से विशेष छाप छोड़ी है उससे कहीं ना कहीं यादव वोट बैंक भाजपा की तरफ आकर्षित होगा।