ग्वालियर मध्य प्रदेश; राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर का स्थापना दिवस मंगलवार 20 अगस्त को मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम कृषि विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठंेगड़ी सभागार में प्रातः 11.00 बजे से आयोजित किया जायेगा और शाम के वक्त सांस्कृतिक आयोजन होगा। जिसको लेकर बुधवार 14 अगस्त को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अरविन्द कुमार शुक्ला ने बैठक ली जिसमें आयोजन को लेकर रूपरेखा तैयार की यह आयोजन पूरी भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री अनिल सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार 19 अगस्त को रक्षाबंधन होने के चलते स्थापना दिवस का आयोजन 20 अगस्त को किया जा रहा है। जिसके मुख्य अतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् नई दिल्ली के उपमहानिदेशक (कृषि शिक्षा) डॉ. आर. सी. अग्रवाल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. अरविन्द कुमार शुक्ला करेंगे। आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय स्तर पर तैयारियां तेजी से चल रही है। विश्वविद्यालय परिसर में आकर्षक लाइटिंग की जा रही है जिससे पूरा परिसर जगमगाने लगा है।