ग्वालियर मध्य प्रदेश; ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान वाहन मालिकों और ट्रैफिक पुलिस के बीच में अनबन। की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। और अब तो ये घटनाएं मारपीट तभी पहुंच गई है। ऐसा ही एक मामला ग्वालियर में पड़ाव थाना क्षेत्र के बस स्टैंड। तिराहे पर हुआ जहां ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपनी रूटीन चेकिंग में तैनात थे और इसी दौरान जब उन्होंने। एक सफेद कलर की ब्रेजा को चेकिंग के लिए रोका। दो युवक को पुलिस का रवैया नागवार गुजरा और उसने न।केवल पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई की बल्कि पुलिसकर्मी के कपड़े भी फाड़ दिए। इसके बाद भी वह कार्चालक अपनी कार में सवार रोककर कार को तेज गति से पुलिस वाले के ऊपर चढ़ाता हुआ भाग गया हालांकि पुलिसकर्मी कार के नीचे आते आते बच गया।
मामला पड़ाव थाना क्षेत्र के बस स्टैंड तिराहे का है। दरअसल एक ब्रेजा सफेद रंग की कार को काली फिल्म चढ़ी होने के कारण रोका गया था। उसमें सवार युवक सीट बेल्ट भी नहीं पहना हुआ था उसका चालान बनाने की कोशिश हो रही थी।इस पर पुलिस आरक्षक रामदेव शर्मा से कार सवार युवक उलझ गया।झूमाझटकी के दौरान आरक्षक के कपडे़ भी फट गए। मौके से फरार हुए युवक को देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दरअसल झांसी रोड पर स्थित यातायात थाने में पदस्थ रामदेव शर्मा अपने सहायक उप निरीक्षक शिवकुमार जोशी के साथ बस स्टैंड तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे ।चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की ब्रेजा कार में काली फिल्म चढी़ होने के बाद उसे रोका गया। इस बाबत कार सवार युवक आरक्षक रामदेव शर्मा से उलझ गया। दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। रामदेव शर्मा का कहना था कि युवक ने न तो सीट बेल्ट पहना हुआ था न ही उसके द्वारा प्रतिबंध के बावजूद काली फिल्म कार से उतारी गई थी। इसलिए उसे चालान की कार्रवाई से गुजरने को कहा गया। लेकिन युवक ट्रैफिक पुलिस कर्मी से उलझने लगा। दोनों के बीच गाली गलौज भी हुई। यह पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे के अलावा मोबाइल में भी रिकॉर्ड हुई है ।जब युवक को रोकने की कोशिश की गई तो वह कार को तेजी से भगाता हुआ वहां से निकल भागा। इससे रामदेव शर्मा कार के सामने से समय रहते बच गए। अन्यथा उन्हें कुचलने की कोशिश की गई थी।