नोएडा उत्तर प्रदेश; तेज शोर ऊंची आवाज में चलते अश्लील गाने, हो हल्ला और बाहर फिंकती महंगी शराब की बोतलें। यह सब चलता नोएडा के सेक्टर 94 के सुपरनोवा सोसाइटी के एक फ्लैट में। और जब यह हुड दंग की अति हो गई और यहां के निवासियों उसे सहन नहीं हुआ तो उन्होंने पुलिस को शिकायत करके मौके पर बुला लिया और फिर पुलिस ने और निवासियों ने उस फ्लैट के अंदर जिस अवस्था में युवक युवतियों को देखा वह चौंकाने वाला था। और यह सब देखकर हर वह पालक यह सोचने पर मजबूर हो जाएगा कि नोएडा में पढ़ने जाने वाले उनके बच्चे क्या यही सब गुल खिलाते हैं?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा की Supernova. आवासीय सोसायटी के एक फ्लैट में पुलिस ने छापा मारकर 39 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है। फ्लैट में रात के समय कथित तौर पर रेव पार्टी चल रही थी। पुलिस के छापे में पकड़े गए सभी लोग एक नामी यूनिवर्सिटी के छात्र हैं। पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में हरियाणा लेबल की शराब की बोतलें और हुक्के बरामद किए हैं। यहाँ आप यह जानकर हैरान होंगे कि यह जितने भी युवक युवती पकड़े गए हैं इनकी उम्र 16 से 20 वर्ष के बीच है और यह देश के अलग अलग क्षेत्रों से यहाँ पढ़ने के लिए आये हए हैं।
आपको बता दें कि नोएडा क्षेत्र में तमाम ऐसे व्हाट्सऐप और टेलीग्राम ग्रुप सक्रिय हैं जहां पर रेप। पार्टी आयोजन के लिए लोगों को इनविटेशन भेजा जाता है व्हाट्सएप टेलीग्राम के इन्हीं इनिविटेशन पर छात्रों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है। सुपरनोवा सोसाइटी में चल रही इस रेव पार्टी के लिए भी इसी तरह व्हाट्सऐप पर इनविटेशन भेजा गया था जिसमें छात्रों से 500। से आठ सौ रुपये तक एंट्री फीस ली गई थी। नोएडा पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, शुक्रवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि नोएडा के सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा सोसाइटी के एक फ्लैट में कई लोग रेव पार्टी कर रहे हैं, पुलिस ने आधी रात फ्लैट पर छापा मारा। पुलिस ने मौके से 39 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया। उनसे पूछताछ में पता चला कि पार्टी में शामिल सभी युवक-युवतियां एक नामी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट हैं। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि ये सभी विद्यार्थी किस नामचीन युनिवर्सिटी के हैं और इनके पालकों को रेव पार्टी के बारे में सूचना दी गई है या नहीं?