शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय ग्वालियर में आज बुद्धवार को “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम के अंर्तगत वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री अजय बंसल और नगर निगम उपायुक्त श्री विजय राज के मुख्य आतिथ्य एवं प्राचार्य डॉ बीपीएस जादौन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में महाविद्यालय परिसर में हरसिंगार, मोलश्री, शहतूत, सिल्वर ओक , कमरख, करंज, नीम, पीपल, कटहल, अल्स्टोनिया आदि के बड़े पौधे रोपे गए. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ नगेन्द्र चतुर्वेदी, ईको क्लब प्रभारी डॉ आरके खरे, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ एके बरैया, एनसीसी अधिकारी ले. सुयश कुमार, डॉ विशाल कदम, परीक्षा नियंत्रक डॉ एसएस सेंगर, डॉ दीपा यादव, डॉ वेदप्रकाश, डॉ राकेश टेगर, डॉ पूनम सिन्हा, डॉ राज श्री मिश्रा, डॉ शोभिता उपाध्याय, डॉ प्रभा चौहान, डॉ ए के शुक्ला , डॉ ए के रघुवंशी, डॉ व्हीके गुप्ता, डॉ मधुकर उपाध्याय, डॉ रामगोपाल आर्य, डॉ जीएस रायपुरिया, डॉ राजनारायण शर्मा सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के प्राध्यापकों,कर्मचारियों और छात्र छात्राओं ने भागीदारी की. कार्यक्रम के अंत मे सभी ने रोपे गए पौधों की देख-रेख की शपथ ली
एक वृक्ष माँ के नाम; प्रोफेसर्स ने लगाए पौधे और देखरेख की ली शपथ
RELATED ARTICLES