Tuesday, July 1, 2025
30.9 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025
HomeBig News20 साल की प्रेमिका 52 साल का प्रेमी, इस प्रेम कहानी का...

20 साल की प्रेमिका 52 साल का प्रेमी, इस प्रेम कहानी का रोंगटे खड़े करने वाला अंत

26 अप्रैल को उन्हें जानकारी हुई है कि गुड़िया अपने जीजा रामकिशन के दोस्त विनोद (52) के साथ बाइक पर गई है। उन्होंने पुलिस की मदद से आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से विवाहिता को ले जाने वाले की पहचान भी कर ली

डिजिटल डेस्क मथुरा उत्तर प्रदेश: प्रेम कहानी के भयावह अंत की तमाम खबरें आपने सुनी होंगी। इसमें या? तो प्रेमी द्वारा प्रेमिका की यह प्रेमिका द्वारा प्रेमी की हत्या कर दी जाती है। आजकल तो अखबार इस तरह की खबरों से भरे पड़े हैं। लेकिन, क्या ये आप गीन करेंगे की 52 साल के अधेड़ ने पहले तो 20? साल की युवती से प्रेम किया, शादी भी की लेकिन उसके बाद उस लड़की के साथ जो कुछ हुआ वह शायद उसे भी अंदाजा नहीं होगा। और अपनी लड़की का यह हश्र देखकर लड़की के घर वाले भी हैरान हैं।

मथुरा के बरसाना थाना क्षेत्र से प्रेमी संग गई विवाहिता का शव तीन दिन बाद जैंत थाना क्षेत्र स्थित एक कुएं में मिला। पहचान न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया। सोमवार को मायका और ससुराल पक्ष ने विवाहिता की पहचान की। परिजन ने प्रेमी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह हत्या अन्य इस तरह के मामलों से अलग है क्योंकि इस मामले में प्रमिका गुड्डी मात्र बीस साल की है जबकि उसका प्रेमी 52 साल का अधेड़ है।

बरसाना थाना क्षेत्र के गांव बिजवारी निवासी तोताराम ने बताया कि उनके पुत्र भूदेव की पत्नी गुड़िया (20) 24 अप्रैल को घर से लापता हो गई। उन्हें जानकारी हुई तो खोजबीन शुरू की। सफलता न मिलने पर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराते हुए मायका पक्ष को जानकारी दी। बेटी के लापता होने की सूचना पर राया के गांव अडुआ निवासी पिता वीरेंद्र सिंह भी बेटी के ससुराल पहुंचे। 

26 अप्रैल को उन्हें जानकारी हुई है कि गुड़िया अपने जीजा रामकिशन के दोस्त विनोद (52) के साथ बाइक पर गई है। उन्होंने पुलिस की मदद से आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से विवाहिता को ले जाने वाले की पहचान भी कर ली। पुलिस ने विवाहिता को ले जाने वाले को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इधर, सोमवार को परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और उन्होंने जैंत के चौमुहां स्थित आम्रपाली के सामने कुएं में मिले विवाहिता के शव की पहचान गुड़िया के रूप में की।

पुलिस ने इस घटना के बाद जो तथ्य जुटाए उसने बड़ी ही अजीबोगरीब घटना निकल के सामने आई। बीस साल की प्रेमिका अपने बावन साल के प्रेमी साथ रहना चाहती थी। लेकिन प्रेमी पहले से ही शादीशुदा था इसलिए वह प्रेमिका को रखना नहीं चाहता था। और उसने योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया। विवाहिता के हत्यारोपी प्रेमी ने कुएं के पास चौमुहां के तीन लोगों के फोटो डाल दिए। ताकि पुलिस को उन लोगों पर शक हो और पुलिस हत्यारोपी तक न पहुंच सके। पुलिस के अनुसार मौके पर मिले फोटो के बारे में जानकारी तो पता चला कि एक व्यक्ति रेलवे में कर्मचारी है, दूसरा मानसिक रूप से अस्वस्थ है। इसके बारे में पुलिस ने छानबीन भी की। हत्यारोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए ऐसा किया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular