Tuesday, July 1, 2025
28.7 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Newsसेक्स पॉवर बढ़ाने की ऑनलाइन विज्ञापन से सावधान। ऐसे होती है ठगी

सेक्स पॉवर बढ़ाने की ऑनलाइन विज्ञापन से सावधान। ऐसे होती है ठगी

यदि आप गूगल पर सेक्स पावर बढ़ाने की दावों का विज्ञापन देखकर उन्हें खरीदने का मूड बना रहे हैं तो सावधान हो जाइए । यह विज्ञापन ठाकुर द्वारा प्रसारित किए गए हो सकते हैं जो सेक्स पावर बढ़ाने की चाहत रखने वालों को जाल में फसाने के लिए गूगल पर डाले गए हो। गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे ऑनलाइन कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है जो सेक्स पावर बढ़ाने की हर्बल दवाइयां बेचने के लिए नाम पर ठगी कर रहे थे। इस कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 4 लड़कियों सहित 11 साइबर ठगों को मौके से गिरफ्तार किया है।  पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 मोबाइल फोन, सिम कार्ड व 2 सीपीयू भी बरामद किए हैं। ऑनलाइन ठगी में हर्बल दवाइयां बेचने के नाम पर ठगी करने का यह अनोखा मामला है क्योंकि गूगल पर सेक्स पावर बढ़ाने की दवाइयां का विज्ञापन देखकर लोग तुरंत लालच में आ जाते हैं और आसानी से इन तो के चंगुल में फस जाते हैं जबकि यह ठग रुपया लेने के बाद कोई दवाई ग्राहक को नहीं भेजते हैं। 

ऐसे करते थे ठगी का कारोबार

गुरग्राम के सेक्टर 18 में स्थित एक मकान में छापेमारी करने पर पुलिस ने पाया कि आरोपी अवैध तरीके से हर्बल सेक्शुअल दवाइयां बेचने के लिए फोन पर बात कर रहे थे। वे हर्बल सेक्सुअल दवाइयां ऑनलाइन बेचने के नाम पर गूगल पर एड डालते थे।  जब लोग एड में दिए हुए नंबरों पर संपर्क करते थे तो ये ऑर्डर लेकर पैसे अलग-अलग बैंक खातों में डलवा लेते थे लेकिन सामान की डिलीवरी नहीं करते थे. इतना ही नहीं, यह ग्राहकों से जीएसटी चार्ज, पैकिंग चार्ज, कोरियर चार्ज के नाम पर क्यूआर कोड/यूपीआइ आईडी के माध्यम से पैसे लेते थे।

छोटे शहरों से भी हैं आरोपी 

जिन आरोपियों को इस कमरे से पकड़ा गया है उसमें कई ग्वालियर मुरैना जैसे छोटे शहरों से हैं जो नौकरी की तलाश में दिल्ली आए होंगे। ऐसा कई बार देखा जाता है कि कॉल सेंटर में नौकरी के नाम पर छोटे शहरों के योग युवा भी दिल्ली का रुख कर लेते हैं लेकिन कुछ लोगों की मजबूरी तो कुछ लोगों के शौक उन्हें इस तरह के ठगी के कॉल सेंटर हो के चंगुल में धकेल देते हैं। शिवम दुबे निवासी गांव जोडा जिला मुरैना, आदर्श कुमार सिंह निवासी अंबेडकर कॉलोनी वसंत विहार, दिल्ली, कुशल रोहिल्ला निवासी खेड़ला, गुरुग्राम, पियूष चौहान निवासी गांव बिजोरी जिला बदायूं यूपी, विवेक चोपड़ा निवासी एनआईटी फरीदाबाद, गुलशन कुमार निवासी गांव दहीबट्टा गोपालगंज, राजकुमार निवासी गांव डेरा महरौली दिल्ली, पूजा चौहान निवासी शिव कॉलोनी, झोटवाड़ा जयपुर, भावना निवासी भिवानी, अनामिका राजावत निवासी ग्वालियर, प्रिया शर्मा निवासी देव अपार्टमेंट महिपालपुर, दिल्ली कुछ ऐसे युवा हैं जिन्हें इस ठगी के धंधे में पकड़ा गया है।

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 120-B के तहत मामला दर्ज किया है। इन आरोपियों से पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी पिछले करीब 1 साल से कॉल सेंटर के जरिये ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. आरोपियों को 15 हजार रुपये की सैलरी तथा ठगी से मिली रकम का 5% हिस्सा भी इन्सेंटिव के रूम में दिया जाता था। यह गैंग अब तक करोड़ों की ठगी कर चुका है। सेक पॉवर की चाह में लोग आसानी से इनकी बातों में आ जाते थे। ज्यादातर ठगी का शिकार तो शर्म के मारे शिकायत तक नहीं करते थे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular