Tuesday, July 1, 2025
30.9 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Newsशादीशुदा प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की शादी रुकवाने कर दी सारी हदें...

शादीशुदा प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की शादी रुकवाने कर दी सारी हदें पार, दिया भयावह घटना को अंजाम

प्रेम में पागल शादीशुदा प्रेमी जनम सिंह ने मौका देखकर युवती के साथ ऐसी खौफनाक घटना को अंजाम दिया कि उसकी शादी ही न हो सके। सनकी शादीशुदा प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मोकापाकर प्रेमिका पर एसिड अटैक कर दिया।

मऊ उत्तर प्रदेश: शादी के बाद प्रेमिका रखना न केवल प्रेमी बल्कि प्रेमिका के लिए भी किस हद तक भयावह हो सकता है। इसकी कई खबरें आए दिन अखबार।में सुर्खियाँ बनती हैं। ऐसी ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मउ से सामने आ रहा है। जहां प्रेमी शादीशुदा हैं लेकिन इसके बाद भी वह अपने पहले वाली प्रेमिका को छोड़ना नहीं चाहता है। और जब उसे पता चलता है की। उसके प्रमिका की शादी। होने वाली है सुबह शादी को रुकवाने के लिए। हर हथकंडा अपनाता है। और आखिरी में प्रमिका को रोकने में नाकामयाब होता है। तो ऐसी घटना को अंजाम देता है जो रोंगटे खड़े कर दे।

युवती के परिवारजनों ने पुलिस को जो जानकारी दी उसके अनुसार आने वाले तेईस मई को युवती का तिलक और सत्ताईस मई को शादी होनी थी। इस युवती का पहले राम जन्म सिंह पटेल नामक युवक से प्रेम संबंध था। युवक की शादी हो चुकी थी। शादीशुदा होते हुए भी उसने अपनी प्रेमिका से संबंध बनाए हुए थे। राम जनम सिंह पटेल को जब युवती की शादी की जानकारी मिली। तो उसे। यह शादी। नागवार। गुजरी। और उसने अपने दो साथियों मनोज यादव और सुरेंद्र यादव के साथ मिलकर इस युवती कि शादी को रोकने की योजना बनाई।

प्रेम में पागल शादीशुदा प्रेमी जनम सिंह ने मौका देखकर युवती के साथ ऐसी खौफनाक घटना को अंजाम दिया कि उसकी शादी ही न हो सके। सनकी शादीशुदा प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मोकापाकर प्रेमिका पर एसिड अटैक कर दिया। ऐसिड अटैक में प्रेमिका पूरी तरह झुलस गई और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। जानकारी के अनुसार प्रेमिका साठ प्रतिशत झुलस गई है और अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घटना के बाद सनकी शादीशुदा प्रेमी राम जन्म सिंह पटेल उसके साथी मनोज यादव और सुरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

युवतियाँ आजकल। प्रेम सम्बन्ध में किसी पर भी भरोसा कर लेती हैं। और कई बार ऐसे युवकों के जाल में फँस जाती हैं। जो इन युवतियों को किसी भी कीमत पर। छोड़ने को तैयार नहीं होते कभी चोर ज़बरदस्ती से तो कभी भावनात्मक रूप से इनको अपने काबू में किए होते हैं। इस मामले में भी प्रेमी ने। शादीशुदा होते हुए भी। अपनी प्रेमिका को हमेशा पाए रखने के लिए उसकी शादी न हो सके। इसके लिए इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में पीड़ित युवती और उसके परिवारजन पहले से ही। यदि इस मामले को गंभीरता से लेते और शादीशुदा सनकी प्रेमी की शिकायत कर देते तो शायद मामला इस घटना तक नहीं पहुंचता और इस पीड़िता की जिंदगी बर्बाद न होती।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular