डिजिटल डेस्क: जब आप लाइट पकड़ने के लिए घर से एयरपोर्ट के लिए निकलते हैं। उस समय यदि बीच में कहीं ट्रैफिक में फंस जाते हैं तो आपको झुंझलाहट होती है और आप इस देरी के लिए तमाम तरह की बातें करते और मान। लें आपेदीं लेट लतीफ एयरपोर्ट पर पहुंच भी जाएं। तो आपको? लेट होने की वजह से बोर्डिंग की अनुमति नहीं मिलती है। उस समय भी आप बहुत झुलाते हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी पर दबाव डालते हैं कि कैसे भी आपको बोर्डिंग की अनुमति मिल जाए और जब आपको इस तरह से फ्लाइट में बोर्डिंग की अनुमति नहीं मिलती और आप लेट हो जाते हैं। तो आप अपनी किस्मत को खोजते हैं कि कहीं ना कहीं आपकी किस्मत खराब रही और आपकी फ़्लाइट गई। लेकिन एक कहावत है कि जो होता है वह अच्छे के लिए होता है। है और ऐसा ही कुछ हुआ भूमि चौहान के साथ जो। केवल 10 मिनट देरी के चलते एयरपोर्ट पहुँचने के बाद भी लंदन जाने वाली वह फ्लाइट नहीं पकड़ सकी है जो कुछ ही मिनट बाद क्रैश हो गई और उसमें सवार एक छोड़ सभी यात्री मारे गए।
गुजरात के अहमदाबाद में हुए गुरुवार (12 जून) को एयर इंडिया के प्लेन क्रैश से पूरा देश न केवल स्तब्ध है बल्कि यह भी सोच रहा है कि किसकी मौत कब और कहां इंतजार कर रही है और कैसे कुछ ही मिनटों में सब कुछ खत्म हो जाता है इसके बारे में कहा नहीं जा सकता।। इस दुखद और दर्दनाक घटना ने कई परिवार उजाड़ दिए। किसी ने अपने बच्चों को खोया तो किसी ने माता-पिता, भाई-बहन को। अहमदाबाद एयरपोर्ट से विमान के उड़ान भरने के कुछ सेकेंड बाद ही 265 जिंदगियां एक झटके में खत्म हो गईं। हालांकि इस दौरान कई ऐसे चमत्कार भी हुए, जिसने हर किसी को हैरान करके रख दिया है।

जहां इस हादसे में विमान में मौजूद अधिकतर यात्रियों के शव इतनी बुरी तरह जल गए कि उनकी पहचान तक मुश्किल हो रही है। तो वहीं एक इकलौते शख्स की जान बच गई। रमेश विश्वास को मौका मिल गया की क्रैश होते ही थोड़ी सी जगह प्लेन। में बनी और वह उससे बाहर कूद गए जिसके चलते वह सकुशल है और अस्पताल में अभी उनका इलाज चल रहा है। इसी तरह से भूमि चौहान नाम की एक महिला के लिए अहमदाबाद का ट्रैफिक जाम वरदान बन गया। क्योंकि 10 मिनट की देरी की वजह से वो अपनी फ्लाइट पकड़ने में असफल रहीं और उनकी जान बच गई। और अब उन्हें लग रहा है कि शायद भगवान उन्हें बचाना चाहता था इसलिए ट्रैफिक जाम के बहाने उनको लेट करा दिया।
भूमि चौहान भी गुरुवार (12 जून) दोपहर अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट में बोर्ड करना था, लेकिन ट्रैफिक में फंसने की वजह से वो 10 मिनट की देरी से सरदार बल्लभभाई एयरपोर्ट पहुंची थीं। इसके चलते उन्हें फ्लाइट में बोर्डिंग की इजाजत नहीं मिली। तब तो उन्हें महज 10 मिनट की देरी के चलते फ्लाइट न पकड़ने पर काफी अफसोस हुआ होगा। उस समय वह यही सोच रही थीं कि थोड़ी सी लेट होने की वजह से ट्रैफिक में फंसने की वजह से आज उन्हें फ्लाइट मिस करनी पड़ी हालांकि अब वो इसके लिए भगवान का शुक्रिया अदा कर रही हैं। भूमि का कहना है कि मेरे गणपति बप्पा ने मुझे बचा लिया।
इसलिए जब भी आपकी लाइफ में है। कुछ ऐसी घटनाएं हो जो आपके हाथ में नहीं हैं तो आप इसके लिए अपनी किस्मत को दोष न देते हुए केवल यही सोचें। के जो भी होता है अच्छे के लिए होता है।
