Tuesday, July 1, 2025
30.9 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025
HomeUniqueलाल टिपारा गौशाला द्वारा मनाया गया पर्यावरण परिवर्तन एवं शहिद दिवस

लाल टिपारा गौशाला द्वारा मनाया गया पर्यावरण परिवर्तन एवं शहिद दिवस

ग्वालियर, मध्य प्रदेश; स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर लाल टिपारा गौशाला मुरार में पर्यावरण परिवर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आईआईटीटीएम के निदेशक श्री आलोक शर्मा जी एवं श्री चंद्रशेखर बरुआ जी ,जी.आर. मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर आर.के.एस.धाकड़ जी, मानव अधिकार आयोग सदस्य डॉक्टर दीपक शर्मा जी एवं श्री जितेंद्र बघेल जी, जनशक्ति वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अरुणेश सिंह भदोरिया और ग्रीनवुड स्कूल के डायरेक्टर श्री आदित्य भदोरिया जी उपस्थित रहे। लाल टिपारा गौशाला मुरार ग्वालियर से श्री ऋषभ आनंद जी महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। इस आयोजन को कारजा एंटरटेनमेंट (समाजसैवी श्री वरुण सक्सेना), रुद्रा फाउंडेशन(श्री पंकज ठाकुर), साईं लीला सेवा संस्था(श्रीमती नीतू गुप्ता सिंह), उत्कर्ष फाउंडेशन ने अन्य संस्थाओं में मुख्य भूमिका निभाई गई।

वक्ताओं द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए आम जन मानस में जागरूकता लाने के लिए शपथ दिलाई गई जिसमें यह भी तय किया गया की आज कम से कम यहां उपस्थित लोग पॉलिथीन का उपयोग अपने घर परिवार में नहीं करें।महाराज जी द्वारा उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए यह कहा गया की गौ वंश आज के समाज के लिए आवश्यक एवं उपयोगी है। वक्ताओं ने यह भी कहा कि आज समाज के हर वर्ग को गाय के दूध का सेवन करना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि हर परिवार में एक गाय आज की मूल आवश्यकता है गोवंश को बचाने के लिए हम सभी को यह प्रण करना आवश्यक है ।हर भारतीय को स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना और आजमाना चाहिए। जिससे समाज में देश के और पर्यावरण के प्रति प्रेम सद्भावना और समर्पण की प्राप्ति हो कार्यक्रम को गौ पूजन के साथ शुरू कराया गया और स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हमारे शहीद साथियों के लिए सभी उपस्थित गणमान्य दीपदान कर राष्ट्रगान से संबोधित किया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular