Tuesday, July 1, 2025
28.4 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Newsरोमांस स्कैम के मामले पहुंचे 80 लाख! आशिक मिजाज और ऑनलाइन पार्टनर...

रोमांस स्कैम के मामले पहुंचे 80 लाख! आशिक मिजाज और ऑनलाइन पार्टनर की तलाश करने वाले ऐसे रहें सावधान

सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग के साथ साथ डिजिटल फ्रॉड के जितने मामले बढ़े हैं उसमें से एक मामला रोमांस स्कैम का भी है। आज के समय पे कई युवक युवती ऑनलाइन डेटिंग ऐप का सहारा लेकर पार्टनर की तलाश करती है और कुछ आशिक? मिजाज लोग भी इस तरह के स्कैम के जाल में आज के समय कई युवक युवती ऑनलाइन डेटिंग ऐप का सहारा लेकर पार्टनर की तलाश करती है और कुछ आशिक मिजाज लोग भी इस तरह के स्कैमर के जाल में फंस जाते हैं। पिछले कुछ समय में इस तरह के रोमांस स्कैम में बेतहाशा वृद्धि हुई है और इसका एक कारण सोशल मीडिया का बढ़ता हुआ प्रयोग भी माना जा सकता है।

ऑनलाइन डेटिंग एप्स ने पार्टनर की तलाश को तो आसान बनाया है लेकिन साथ ही रोमांस स्कैम के खतरे को भी बढ़ा दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार 2025 यानी कि इस चलित साल में ही फेक वीडियोज का सहारा लेकर लगभग 80 लाख रोमांस स्कैम होने की संभावना है जबकि 2023 में इस तरह के केवल पाँच लाख स्कैम हुए थे। इन आंकड़ों की तुलना करें तो हम समझ सकते हैं कि पिछले दो साल में ही यह रोमांस स्कीम कई गुना बढ़ गए हैं। एक रिपोर्ट यह भी कहती है की इस साल साल सभी तरह के ऑनलाइन स्कैम में से लगभग बीस प्रतिशत रोमांस स्कैम जुड़े होंगे। जो एक चौंकाने वाला आकड़ा है।

आइए समझते हैं कि यह रोमांस स्कैम किस तरह होते हैं। फेसबुक या इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत लड़की की प्रोफाइल से आपके पास रिक्वेस्ट आती है। उस प्रोफाइल को इतनी बारीकी से बनाया जाता है आपको हर चीज रियल नजर आती है। पहले मैसेंजर पर बातचीत शुरू होती है और इसके बाद आपको वॉट्सऐप नंबर भी दे दिया जाता है। व्हाट्सअप नंबर पर बात के साथ साथ रोमांटिक बातें भी शुरू हो जाती हैं और तकनीक इतनी उन्नत हो चुकी है कि जब आप वीडियो कॉल के सामने वाली युवती को कहते हैं तो वह टीआई की मदद से वीडियो कॉल भी आपको कर देती है। और आपको लगने लगता है कि एक खूबसूरत हसीना आपके जाल। में फँस चुकी है जबकि होता। इसके उल्टा है कि सामने कोई स्कैमल आपको अपने जाल।में फंसा रहा होता है।

जब इस कैमर को लगता है कि आप पूरी तरह उसकी बातों में आ चुके हैं उसके बाद कोई इमरजेंसी बताकर आप को ठगने की तैयारी की जाती है। युवती ऐसा बताती है कि वह आपकी दीवानी हो चुकी है और वह आपसे मिलने भारत आ। जाती है लेकिन उसी समय उसे एयरपोर्ट पर। कस्टम द्वारा पकड़ लिया जाता है क्योंकि वह आपके लिए तमाम गोल्ड और कैश लेकर आ रही होती है जिसकी जानकारी वह पहले ही आपको चुकी होती है। और यहीं से स्कैम शुरू होता है ओफिर इस। युवती के साथी ही जो कस्टम ऑफिसर बने होते हैं वह युवती को छोड़ने के एवज। में आप से पैसों की डिमांड करते हैं और आप भी उस हसीना के प्रेम जाल। में इतना फंस चुके होते हैं कि ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कर देते हैं। यहीं पर इन स्कैमर की चाल कामयाब हो जाती है और आप इस ऑनलाइन स्कैम। के शिकार हो जाते हैं। 

इस तरह के रोमांस एस्कैम में ज्यादातर मामले में लोग केवल आपातकालीन स्थिति के जाल। में फंसकर ही ठगे जाते हैं क्योंकि वह जिसके साथ प्रेम जाल। में फंस चुके होते हैं। वह आपकी भावनाओं से खिलवाड़ कर खुद को आपात स्थिति में फंसा बताकर आपको लूटने का प्रयास करता है। 90% रोमांस स्कैम में इसके मर तमाम आपातकालीन विपत्तियों जैसे मेडिकल बिल भरना कानूनी खर्च देना यात्रा लागत देना कस्टम। द्वारा पकड़े जाना की आपात स्थिति बताकर अपने पार्टनर को रोमांस स्कैम में फंसाते हैं। और जो व्यक्ति लंबे समय तक रोमांटिक बातें करके प्रेम जाल में फंसा होता है।वह जल्दी ही इस तरह के वह काव्य में आ जाता है और इस तरह के रोमांस स्केम क शिकार हो जाता है।

इस तरह के कई अन्य तरीके भी हो सकते हैं जिसके माध्यम से यह तक ऑनलाइन स्केम में आशिक़ मिज़ाज युवक युवतियों को फंसाते हैं। डीप फेक स्कैमर्स को पकाना एक अंतर्राष्ट्रीय चुनौती बन चुकी है क्योंकि यह अक्सर उन देशों से काम करते हैं जहां पर साइबर लॉ बहुत ही कमजोर या ना। के बराबर होता है युनाइटेड नेशंस ऑफिस 4 ड्रग्स एंड क्राइम्स। की 2025 की रिपोर्ट बताती है की 60%। स्केम्स अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क के जरिए संचालित होते हैं। इंटरपोल की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण-पूर्व एशिया और अफ्रीका के गिरोह टेलीग्राम और डार्क वेव पर डीप फेक टूल्स बेचते हैं। यह क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल करते हैं जिस ट्रैक करना अब तक असंभव है। 

वैसे तो रोमांस स्कैम के मामले में हर उम्र के लोग फंसते हैं जो आशिक मिजाज होते हैं या ऑनलाइन पार्टनर की तलाश करते हैं। फिर भी आंकड़ों के अनुसार रोमांस स्केम में आधी पीड़ित 25 वर्ष से कम उम्र के होते हैं क्योंकि वह ज्यादा भावनात्मक होते हैं पार्टनर की तलाश की ज्यादा इच्छा रखते हैं और तकनीकी रूप से भी कम अनुभवी होते हैं। इस तरह के स्कैमर टेलीग्राम पर उपलब्ध फेस स्वेपिंग टूल्स। का इस्तेमाल कर ऐसे स्कैम करते हैं। लैपटॉप और ओपन सोर्स टूल से भी यह तकनीक उपयोग करते हैं और अब ऐसी तकनीक भी आ गई है। ई आई के माध्यम से वीडियो कॉल पर नकली चेहरा और चेहरे के हाव भाव आप आसानी से देखकर उन्हें असली समझ लेते हैं। डीप फेख की पहचान वाले रियलिटी डिफेंडर जैसे टूल्स। को भी अब यह रोमांस स्कैनर चकमा। दे रहे हैं और इतनी बेहतर तरीके से एआई। का प्रयोग कर रहे हैं की आपको शक की कोई गुंजाइश ही नहीं रह जाती।

रोमांस स्कैम से बचने का केवल एक ही उपाय है और वह है कि आप अपने लालच को काबू में रखें क्योंकि जब सामने एक खूबसूरत पार्टनर दिखाई देता है उससे प्यार मोहब्बत की रोमांटिक बातें हो जाती हैं तो फिर आप उसके जाल में फंस जाते हैं और ऐसी स्थिति में आपको उसकी हर बात सही लगने लगती है। और आप उसे पाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। आपकी यही लालच आपकी कमजोरी बन जाती है। आपका यही प्यार और रोमांस आपकी कमजोरी बन जाती है जिसका फायदा यह स्कैनर उठाते हैं। इसके बाद भी बचने का एकमात्र उपाय यही है कि इस तरह के मामले में सामने वाला किसी भी तरह से विवश करके आपसे रुपयों की मांग करें। आप उसकी बातों में ना आए और इस तरह की मांग को पूरी तरह अपनी खुद की आपात स्थिति बताते हुए नकार दें। ऑनलाइन पार्टनर तलाशने वाले के मन में सबसे बड़ा डर अपने पार्टनर को खोने का होता है की बड़ी मुश्किल से कोई पार्ट न मिला है। उसे कैसे खो दें? डर से बचें। क्योंकि जिस पार्टनर को आप सोच रहे हैं कि वह आपके जीवन में आने वाला है वास्तव में वह कोई है ही नहीं यह सब तकनीक से और एआई। से। बनाई हुई एक छद्म दुनिया है इसलिए आपको इस पर विश्वास न करते हुए इससे बचना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular