Tuesday, July 1, 2025
28.7 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Newsराफेल निर्माता डसॉल्ट और टाटा के बीच बड़ा समझौता, राफेल का यह...

राफेल निर्माता डसॉल्ट और टाटा के बीच बड़ा समझौता, राफेल का यह हिस्सा बनेगा भारत में

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली: 5 जून आज का दिन भारत की ईयर। स्पेस टेक्नोलॉजी के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़कर आगे बढ़ा है। आज फ्रांस की डिफेंस और एविएशन कंपनी डसॉल्ट एविशन तथा भारत की एयरोस्पेस कंपनी टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड (TASL) ने राफेल फाइटर जेट के फ्यूजलेस (मुख्य ढांचे) को भारत में बनाने के करार पर समझौता किया है। एयर स्पेस टेक्नॉलोजी के मामले में यह समझौता भारत को दुनिया के अग्रणी देशों में लाकर खड़ा कर देगा और अब इसके बाद राफेल फाइटर प्लेन की एक विशेष तकनीक भारत की पहुँच में होगी।

फ्यूजलेज किसी भी विमान का मुख्य ढांचा होता है। सामान्य भाषा में इसको किसी फाइटर विमान का शरीर कहा जा सकता है। यह विमान का वह महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो विमान के सभी मुख्य हिस्सों (पंखों, पूंछ और इंजन) को छोड़कर बाकी सब कुछ जोड़ता है। राफेल एक बड़ा फाइटर विमान है, इस प्रकार के विमान में फ्यूजलेज का डिजाइन स्टील्थ (रडार से बचने की क्षमता) और मजबूती के लिए काफी खास होता है। 

इस समझौता के तहत आने वाले समय में राफेल का फाइटर जेट का फ्यूजलेज भारत में बनाया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्यूजलेज लाड़ाकू विमान का मुख्य हिस्सा है, जिससे विमान के अन्य कई महत्वपूर्ण हिस्से जुड़े रहते हैं। डसॉल्ट एविएशन और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड ने भारत में राफेल लड़ाकू विमान के धड़ के निर्माण के लिए चार उत्पादन हस्तांतरण समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं, जो देश की एयरोस्पेस विनिर्माण क्षमताओं को मजबूत करने और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं का समर्थन करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 

जो समझौता दोनों कंपनियों के बीच में हुआ है, उसके अनुसार टीएएसएल हैदराबाद में एक अत्यधिक आधुनिक विनिर्माण यूनिट बनाएगी। इस यूनिट में राफेल के कई अहम सेक्शन बनाए जाएंगे। इनमें रियर फ्यूजलेज के लेटरल शेर, पूरा पिछला हिस्सा, सेंट्रल और फ्रंट सेक्शन भी शामिल है। माना जा रहा है कि यह मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट वित्त वर्ष2028 से पहले अपने पहले फ्यूजलेज सेक्शन का निर्माण शुरू कर देगी। अनुमान के मुताबिक प्रत्येक महीने में 2 फुल फ्यूजेलेज तैयार करने की योजना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular