Tuesday, July 1, 2025
28.7 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Newsमोमोस की फैक्ट्री में कुत्ते का कटा सर और सड़ा गला चिकन...

मोमोस की फैक्ट्री में कुत्ते का कटा सर और सड़ा गला चिकन मिला, तस्वीरे हैरान करने वाली

पंजाब के मोहाली में एक मोमोज फैक्ट्री से कुत्ते का कटा हुआ सिर मिलने से हड़कंप मच गया. साथ ही 60 किलो बदबूदार फ्रोजन चिकन भी जब्त किया गया है. प्रशासन तब हरकत में आया, जब स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस वीडियो में सड़ी-गली सब्जियों के साथ फैक्ट्री के

नई दिल्ली: यदि आप मोमोज खाने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाएं।यह खबर आपके लिए अलार्मिंग है। पंजाब के मोहाली में एक मोमोज फैक्ट्री से कुत्ते का कटा हुआ सिर मिलने से हड़कंप मच गया. साथ ही 60 किलो बदबूदार फ्रोजन चिकन भी जब्त किया गया है। प्रशासन तब हरकत में आया, जब स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस वीडियो में सड़ी-गली सब्जियों के साथ फैक्ट्री के अंदर की गंदगी नजर आ रही है। जानकारी के मुताबिक, इस फैक्ट्री में बनने वाले मोमोज, शहर भर के स्ट्रीट वेंडर्स को दिए जाते हैं।

17 मार्च को हेल्थ और नगर निगम की टीमों ने मोहाली के गांव मटौर में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान उन्हें फ्रिज से कुत्ते का सिर मिला. मोहाली के असिस्टेंट फूड सेफ्टी कमिश्नर डॉ. अमृत वारिंग ने कहा कि फैक्ट्री चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस को भी सूचित किया गया है। मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाने वाली फैक्ट्री की जांच की जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि कुत्ते का मांस इस्तेमाल किया गया था या नहीं। कुत्ते का सिर जांच के लिए पशु चिकित्सा विभाग को भेजा गया है. साथ ही मोमोज, स्प्रिंग रोल और चटनी के नमूने भी भेजे गए हैं।”

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहाली की इस फैक्टरी के बारे में शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा ही संबंधित विभागों को की गई थी और लंबे समय से शिकायत करने के बाद जब आज जांच टीम इस फैक्ट्री में पहुंची और उन्हें जो भयावह दृश्य दिखाई दिए व चौंकाने वाले थे इसमें जब उन्होंने फ्रिज में कुत्ते का सर रखा हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए। इसके अलावा हर जगह गंदगी पसरी हुई थी। जगह जगह पुराना सडा। गला खाना पडा हुआ था उसमें कीड़े पड़ रहे थे। फैक्ट्री चलाने वाले लोग नेपालके बताये गये हैं। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular