Tuesday, July 1, 2025
30.9 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Newsमुख्य डाकघर की गिरि छत, लाखों का नुकसान, स्मार्ट सिटी की बड़ी...

मुख्य डाकघर की गिरि छत, लाखों का नुकसान, स्मार्ट सिटी की बड़ी लापरवाही आई सामने

जिस जगह पर यह हादसा हुआ है दिन में वहां पोस्ट ऑफिस। के स्टाफ के साथ-साथ आम ग्राहक भी रहते हैं। और यदि दिन के समय यह हादसा हुआ होता तो बड़ी जनहानि। की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

ग्वालियर मध्य प्रदेश: शहर में स्मार्ट सिटी द्वारा तमाम नए प्रोजेक्ट और पुराने कई इमारतों के रिनोवेशन। का काम किया जा रहा है। ऐसे ही तमाम स्टेट टाइम के भवन महाराज बाड़ा पर स्थित हैं जिनमें से ग्वालियर पोस्ट ऑफिस के जीर्णोद्धार का कार्य स्मार्ट सिटी द्वारा किया जा रहा था। पिछले काफी समय से यह काम चल रहा था और अब इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की जल्दबाजी में स्मार्ट सिटी ने ऐसी लापरवाही की कि आधी रात को पूरी छत भरभराकर गिर पड़ी डाक विभाग का लाखों का नुकसान हो गया।

इस पूरे मामले की जानकारी लेने के लिए जब द इंग्लेज पोस्ट द्वारा डाक विभाग के मुख्य अधिकारी पोस्ट मास्टर रामकुमार गौर से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया की रात को 11 बज। के 50 मिनट पर डाकघर के एक हिस्से की छत भरभराकर गिर पड़ी जिस जगह पर यह छत गिरी है वहां नीचे 3 कंप्यूटर प्रिंटर स्कैनर और तमाम अन्य सामग्री रखी हुई थी और इस हादसे में यह सभी सामग्री क्षतिग्रस्त हो गई। और लाखों का नुकसान हुआ है। साथ ही उनका स्मार्ट सिटी पर यह भी आरोप था। कि काम करने में लापरवाही बरती गई है जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ है। 

पोस्ट पोस्टर ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ समय में जब भी काम हुआ तो स्मार्ट सिटी द्वारा वह जगह चिह्नित करके बताई गई और हमने वहां का सामान हटा लिया था। इस बार जिस क्षेत्र में काम किया जा रहा था वहां काम करने के लिए हम से कोई समन्वय नहीं किया गया और यही वजह रही। जब छत गिरी तो नीचे पूरा सामान मलबे में दब गया। पोस्टमास्टर रामकुमार गौर का यह भी आरोप है की स्मार्ट सिटी को यह काम पूरा करने के लिए पन्द्रह जून की डेडलाइन मिली है और इसी जल्दबाजी के चलते काम में लापरवाही बरती गई और यह हादसा हो गया।

पोस्टमास्टर राम कुमार गौर बताते हैं कि जिस जगह पर यह हादसा हुआ है दिन में वहां पोस्ट ऑफिस। के स्टाफ के साथ-साथ आम ग्राहक भी रहते हैं। और यदि दिन के समय यह हादसा हुआ होता तो बड़ी जनहानि। की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। वह तो गनीमत रही कि यह हादसा रात में हुआ और उस समय भवन खाली था। हालांकि चौकीदार भवन में था लेकिन वह भी सकुशल है हालांकि प्राथमिक उपचार के लिए उसे हमने अस्पताल जरूर भेजा है। आगे किसी भी तरह के कार्य को अभी हमने स्मार्ट सिटी को पत्र लिखकर रुकवा दिया है और जब तक पूर्ण समन्वय स्थापित नहीं हो जाता स्मार्ट सिटी को ऐसी लापरवाही करने का दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular