Tuesday, July 1, 2025
28.4 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025
HomeExclusiveभारत 24 की एंकर और अमर उजाला डिजिटल विंग का एंकर गिरफ्तार,...

भारत 24 की एंकर और अमर उजाला डिजिटल विंग का एंकर गिरफ्तार, ब्लैकमेल कर 65 Cr मांगने का आरोप

ब्लैकमेलिंग के मामले में नोएडा पुलिस ने भारत 24 की एंकर शाज़िया निसार और अमर उजाला डिजिटल विंग के एंकर आदर्श झा को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें रंगदारी, ब्लैकमेलिंग और धमकाने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।

डिजिटल डेस्क: पत्रकारों पर ब्लैकमेलिंग के आरोप आम हैं लेकिन नोएडा में ब्लैकमेलिंग का जो आरोप तो। एंकर्स पर लगा है वह सबसे अलग है। क्योंकि यहां पर ब्लैकमेल किसी बाहरी व्यक्ति को नहीं बल्कि जिस संस्थान में काम किया उसी के मालिकों को किया जा रहा था। और ब्लैकमेलिंग की रकम भी इतनी पड़ी थी जो चौंकाने वाली है। ब्लैकमेलिंग के इस मामले में नोएडा पुलिस ने भारत 24 की एंकर शाज़िया निसार और अमर उजाला डिजिटल विंग के एंकर आदर्श झा को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें रंगदारी, ब्लैकमेलिंग और धमकाने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों पत्रकारों पर भारत 24 चैनल के शीर्ष अधिकारियों से ₹65 करोड़ की फिरौती मांगने और झूठे बलात्कार के आरोप लगाने की धमकी देने का आरोप है। तीन अलग अलग एफआईआर भारत 24 के प्रबंध निदेशक जगदीश चंद्रा, कंसल्टिंग एडिटर अनीता हाडा और एचआर प्रमुख अनु श्रीधर की शिकायतों के आधार पर दर्ज की गई हैं। चैनल के सूत्रों ने बताया कि अन्य कर्मचारियों की शिकायतों के आधार पर और एफआईआर दर्ज हो सकती हैं।

पुलिस ने शाज़िया निसार के घर की तलाशी के दौरान 34 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। इसके बाद दोनों एंकरों को गौतम बुद्ध नगर की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

भारत 24 के एमडी जगदीश चंद्रा का इस मामले में कहना है कि “कानून अपना काम कर रहा है… वह (शाज़िया) मुझे ही नहीं बल्कि एडिटर सैय्यद उमर, कंसल्टिंग एडिटर अनीता हाडा, एचआर हेड अनु और डेस्क व असाइनमेंट टीम के कई लोगों को भी धमकाया करती थी… सभी उससे परेशान थे.” उन्होंने यह भी बताया कि भारत ट्वेंटी फोर मैं अब साकिया नहीं है उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है। इस पूरे ब्लैकमेलिंग के मामले में आदर्श झा की गिरफ्तारी पर अमर उजाला।की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular