Tuesday, July 1, 2025
28.4 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Newsफूलबाग में कौशिक महाराज की शिवपुराण कथा 14 से, 51 सौ कलश...

फूलबाग में कौशिक महाराज की शिवपुराण कथा 14 से, 51 सौ कलश की निकलेगी भव्य कलश यात्रा

14 मई से 22 मई तक फूलबाग मैदान में शिवमहापुराण कथा का आयोजन दोपहर 3 बजे से सायं 7 बजे तक किया जाएगा। कथा वाचन पूज्यनीय गौतीर्थ पुराण मनीषी कौशिक जी महाराज करेंगे। कथा की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। गौतीर्थ तुलसी तपोवन गौशाला द्वारा फूलबाग मैदान पर 14 से 23 मई तक शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए 14 मई को दोपहर 3 बजे से 51 सौ कलश की भव्य कलश यात्रा सनातन धर्म मंदिर से आरंभ होकर जयेन्द्रगंज, गुरूद्वारा, डी.डी. माॅल होते हुये फूलबाग मैदान पहुंचेगी। आयोजन की तैयारी के लिए शुक्रवार शाम कार्यक्रम संयोजक विधायक सतीश सिकरवार ने ललितपुर कालोनी स्थित अपने कार्यालय पर बैठक आयोजित की जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया। जिसमें निर्णय लिया गया कि कलश यात्रा में सभी महिलाएं पीले वस्त्र पहनकर आएंगी। विधायक सतीश सिकरवार एवं आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों ने सभी शहरवासियों से कथा श्रवण का लाभ लेने एवं कलश यात्रा में शामिल होने की अपील की है। बैठक में मुख्य रूप से पं. रामदेव शर्मा (प्रमुख सचिव ट्रस्ट), उमेश उप्पल, रामबाबू अग्रवाल, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राम पाण्डे, एम.आई.सी सदस्य अवधेश कौरव, ब्लाॅक अध्यक्ष विनोद जैन, देवेन्द्र चौहान, महादेव अपोरिया, अनूप शिवहरे, सीमा समाधिया, पार्षद केदार बरहादिया, पार्षद प्रमोद खरे, पार्षद सुरेन्द्र साहू, पार्षद अंकित कठठ्ल शामिल रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए विधायक डॉ . सिकरवार ने कहा कि आगामी 14 मई से 22 मई तक फूलबाग मैदान में शिवमहापुराण कथा का आयोजन दोपहर 3 बजे से सायं 7 बजे तक किया जाएगा। कथा वाचन पूज्यनीय गौतीर्थ पुराण मनीषी कौशिक जी महाराज करेंगे। कथा की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। बैठक में अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार एवं सुझाव रखे।
बैठक में बृजेश शुक्ला, बेताल गुर्जर, सागरतानी, रामअवतार जाटव, राजा भदौरिया, जीतू कुशवाह, सुधीर मण्डेलिया, रामबाबू श्रीवास, विजय बहादुर त्यागी, सुरेश प्रजापति, प्रतीक जैन ‘लालू’, भुवनेश सारस्वत, सुनील रमपुरिया, राकेश कुशवाह, श्याम सुदंर निम, राजेन्द्र राठी, छोटू मण्डेलिया, धर्मवीर जाटव, हिमांशु कीकन, अनिल शर्मा ‘बिट्टू’, श्रीमती कीर्ति पाठक, श्रीमती नीतू चौहान, श्रीमती रेनू चौहान, श्रीमती प्रवेश परिहार, श्रीमती अरूणा गुप्ता, श्रीमती रामोबाई पटेल, श्रीमती सरोज साहू, श्रीमती राधारानी पाल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular