रीवा मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के हरदी गांव से प्रेमिका के प्रेम में पागल एक शादीशुदा महिला का एक और हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है जिसमें अपने प्रेमी प्रेमी के प्रेम में इस तरह पागल थी कि उसने अपने तीन बच्चों का भविष्य भी नहीं देखा और अपने प्रेमी के साथ रहने की चाहत में वह कुछ कर डाला, जिसने पूरा परिवार उजाड़ दिया। पत्नी ने पति को रास्ते से हटाने के लिए बहुत सोचा समझा षडयंत्र रचा। लेकिन पुलिस जांच में हकीकत का खुलासा हो गया।
अपने प्रेमी को पाने के लिए उसके साथ रहने के लिए आरोपी पत्नी लक्ष्मी ने अपने पति मोहन साकेत। की गला घोंटकर हत्या कर दी और अपराध को छिपाने का बहुत प्रयास किया और मौत के बाद बिलख। बिलखकर घड़ियाली आंसू रोने लगी लेकिन उसका यह अपराध छुप नहीं पाया। और पुलिस की जांच में पति मोहन के गले पर गला घोंटने के निशान पकड़ में आ गए और पत्नी लक्ष्मी पूरे षडयंत्र का राज फाश हो गया। और खुलासा हुआ के प्रेमी के साथ रहने के लिए पत्नी ने पति को मौत के घाट उतार दिया है।

शुरूआती पूछताछ में हत्यारी पत्नी ने पुलिस को गुमराह करने का काफी प्रयास किया लेकिन लम्बी पड़ताल के बाद पत्नी ने बताया कि उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है इसलिए उसने तंग आकर पति की हत्या कर दी लेकिन पुलिस की आगे की पूछताछ में प्रेम प्रसंग का भी खुलासा हुआ। और यह बात सामने आई पी लक्ष्मी का प्रेम प्रसंग महा। कहानी गाँव के राकेश केवट के साथ चल रहा है और पति को इस बात की जानकारी होने पर पति इसका विरोध करने लगा पति। के विरोध के चलते ही पति पत्नी। के बीच में झगड़े बढ़ गए थे। और इन झगड़ों का अंत पत्नी ने पति।को रास्ते से हटाकर किया।
जिस तरह से देश के तमाम शहरों से अंतर वैवाहिक संबंधों के चलते पत्नियों द्वारा पति के मारे जाने की घटनाएं सामने निकलकर आ रही हैं। वह चौंकाने वाली हैं तमाम बड़े शहरों के साथ-साथ अब तो ग्रामीण क्षेत्रों से भी इस तरह की घटनाएं निकलकर आने लगी हैं। इस पूरे मामले में हैरान करने वाली बात यह है कि लक्ष्मी। तीन बच्चों की मां हैं और उसने यह भी नहीं सोचा उसकी इस घटना के बाद उसके बच्चों का क्या होगा हवस की आग में एक प्रेमिका अपने मातृत्व की जिम्मेदारी को भूल गई। इस घटना के सामने आने के बाद ग्रामीण भी हैरान हैं।
