Tuesday, July 1, 2025
28.7 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025
HomeCrimeप्रेमिका ने किया ऐसा कारनामा और इतना परेशान की प्रेमी ने कर...

प्रेमिका ने किया ऐसा कारनामा और इतना परेशान की प्रेमी ने कर ली आत्महत्या, सुसाइड नोट पढ़कर चौंक जाएंगे आप!

युवक लिखता है, बस मैं क्या ही कहूं। मैं अपने अंगूठे का निशान पेपर पर लगा रहा हूं। निवेदन यह है कि लड़कियां बहुत बचा ली अब सब अपने बेटों को संभाल लो। मैं उस लड़की को बहुत प्यार करता था। लेकिन अब उसका दूसरा बॉय फ्रेंड मुझे ब्लैकमेल कर रहा है।

डिजिटल डेस्क गाजियाबाद उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर से ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है जिसमें एक युवक केवल इस वजह से आत्महत्या कर लेता है। अपने सुसाइड नोट में युवक ने बताया कि उसकी प्रेमिका उसे इतना परेशान कर रही थी।कि उसका जीना दुरभर हो गया था। वह अपनी प्रेमिका की ज्यादती से इतना तंग आ चुका था कि उसके पास आत्महत्या करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा। अपने सुसाइड नोट में उसने जो खुलासे किए वह बहुत ही चौंकाने वाले हैं।

युवक ने अपने सुसाइड नोट में जो।लिखा उसे पढ़कर आप भी हैरान हो जाएंगे युवक लिखता है, बस मैं क्या ही कहूं। मैं अपने अंगूठे का निशान पेपर पर लगा रहा हूं। निवेदन यह है कि लड़कियां बहुत बचा ली अब सब अपने बेटों को संभाल लो। मैं उस लड़की को बहुत प्यार करता था। लेकिन अब उसका दूसरा बॉय फ्रेंड मुझे ब्लैकमेल कर रहा है। उसको सजा मिलनी चाहि। मुझे इंसाफ दिला देना साहब। आज मैं हार गया हूं। इसलिए मुझे ऐसा कदम उठाना पड़ रहा है। बस सरफराज को (बीएनएस का सेक्शन 108) सजा दिला देना। ये सेक्शन बोलता है कि 10 साल की सजा और मिलनी चाहिए। रानी अंटी से भी पूछना चाहिए। सब लोगों के कहने पर मुझे ब्लैकमेल कर रही है। अनामिका मुझे पता है जिस तरह की धमकियां मुझे मिल रही है।

लोनी कोतवाली के बंथला इलाके में मंगलवार रात को युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमिका और उसके दो बॉयफ्रेंड युवक को ब्लैकमेल कर रहे थे। युवक ने खुदकुशी से पहले वीडियो बनाई और सुसाइड नोट लिखा। युवक ने सुसाइड नोट को अपने परिजनों को भेजा। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

लोनी के बंथला इलाके में पवन कुमार (28) परिवार के साथ रहता था। वह ढलाई का काम करता था। मंगलवार रात उसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में उसने आत्महत्या करने की बात कही है।  प्रेमिका और उसके दो साथियों पर उसने ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। ब्लैकमेल के चलते ही युवक ने खुदकुशी करने की बात कही है। वीडियो वायरल होने के बाद परिवार के लोग जब कमरे में पहुंचे तो पवन का शव फंदे से लटका हुआ मिला। 

पवन ने तीन पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा है। पवन के परिजनों ने बताया कि युवती और उसके दो साथी सभी दिल्ली के रहने वाले हैं। आरोपियों ने पवन से नगदी और कुछ जेवरात भी ले लिए हैं। एसीपी लोन सिद्धार्थ गौतम ने बताया मामले में जांच की जा रही है। परिजनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular