Tuesday, July 1, 2025
28.7 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Newsप्रिंसिपल की कुर्सी को लेकर इस क्रिश्चियन स्कूल में हुआ हंगामा धमाकेदार

प्रिंसिपल की कुर्सी को लेकर इस क्रिश्चियन स्कूल में हुआ हंगामा धमाकेदार

प्रयागराज उत्तर प्रदेश के बिशप जॉनसन इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल पद पर कब्जे को लेकर जमकर हंगामा हुआ। कुछ लोगों प्राचार्य रूम में जबरदस्त को फ़ोन घुस आए और पूर्व प्रधानाचार्य से जबरदस्ती और अभद्रता करने लगे। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य ने बिशप मॉरिस एडगर दान समेत अन्य पर लूट, धमकी, बदसलूकी का आरोप लगाते हुए कर्नलगंज थाने में शिकायती आवेदन दिया है।

इस स्कूल में अभी तक पूर्व बिशप पीटर बलदेव की बेटी पारुल सोलोमन प्रधानाचार्य रहीं। पारुल का कहना है कि विद्यालय के मैनेजमेंट को लेकर मामला कोर्ट में लंबित है। उनका आरोप है कि मंगलवार सुबह वह स्कूल के अपने कक्ष में बैठकर कार्य कर रही थीं। तभी गेट पर हंगामा शुरू हो गया। सीसीटीवी कैमरे में देखा कि एलन दान, मॉरिस दान और उनके साथ विनीता इसुबियस, संजीत पाल, विशाल नॉवेल सिंह, आर.के. सिंह, अरुण मोजेज, तनु व्यास, अभिषेक व्यास और अन्य अज्ञात लोग थे। जिस पर पारुल ने डरवश अपने चैंबर का ताला अंदर से बंदकर चपरासी से बाहर से भी ताला बंद करा दिया।

देखिए हंगामे का वायरल वीडियो

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular