Tuesday, July 1, 2025
30.9 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025
HomeExclusiveपति पत्नी और आशिक की आग ग्वालियर पहुँची, पत्नी के आशिक ने...

पति पत्नी और आशिक की आग ग्वालियर पहुँची, पत्नी के आशिक ने पति को कार से मारने की कोशिश…

पीड़ित पति अनिल पाल का कहना है की उसको जान से मारने की कोशिश कार। चालक मंगल सिंह कुशवाह और पीड़ित पति।की स्वयं की पत्नी रजनी ने मिलकर की है। पीड़ित पति देव पुलिस को दिए बयान में अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि मंगल सिंह कुशवाह और उसकी पत्नी रजनी के बारह साल से अवैध संबंध हैं।

ग्वालियर मध्य प्रदेश: आजकल देश के कई शहरों से ऐसी खबरें निकल कर आ रही हैं जिसमें पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर देती है। जहां पर एक पति की हत्या का प्रयास उसकी ही पत्नी के प्रेमी ने किया। हालांकि इस घटना में पति कार के नीचे कुचले जाने के बाद भी बच गया। अपना दुखड़ा लेकर पीड़ित पति एसपी ऑफिस पहुंचा था जहां पर उसने पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया। अब पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। इसमें इस पीड़ित पति को इसकी ही पत्नी का प्रेमी।कार से कुचलते हुए कैमरे में कैद हुआ है। हालाँकि यहां पर पीडित पति को जान से मारने की कोशिश कामयाब नहीं हो सकी लेकिन पति पत्नी और आशिक के जिस तरह के मामले कई अन्य शहरों से आ रहे हैं अब उसकी आग ग्वालियर तक पहुंच चुकी है।

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित पति अनिल पाल को कार से कुचलने का प्रयास र चालक मंगल सिंह कुशवाह ने किया है जिसकी एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज में भी कार चालक अनिल पाल।के ऊपर चढ़ाता दिखाई दे रहा है। लेकिन पीड़ित पति अनिल पाल का कहना है की उसको जान से मारने की कोशिश कार। चालक मंगल सिंह कुशवाह और पीड़ित पति।की स्वयं की पत्नी रजनी ने मिलकर की है। पीड़ित पति देव पुलिस को दिए बयान में अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि मंगल सिंह कुशवाह और उसकी पत्नी रजनी के बारह साल से अवैध संबंध हैं। कई बार उसने मोबाइल पर बात करते हुए और वीडियो कॉल करते हुए पकड़ा है। और अब उसे रास्ते के हटाने के लिए उसकी पत्नी व पत्नी के प्रेमी ने यह षड्यंत्र रचा है।

पति ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उसने व्हाट्सएप चैट और वीडियो कॉल पर कई बार अपनी पत्नी को उसके रैली के साथ रंगे हाथों पकड़ा था। कई बार समझाने के बाद भी पत्नी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही थी। बीस मार्च को पत्नी पेट दर्द के लिए छिड़वाने का पता कर चौरासी जाने का कहकर घर से निकली। लेकिन उसके दिमाग में कुछ और ही चल रहा था जिसे मैंने भांप लिया था। मैंने पीछा करते हुए पत्नी को रंगे हाथों अपने प्रेमी।के साथ कार में घूमते हुए देख लिया। जब मेरी पत्नी अपने प्रेमी मंगल सिंह की कार से उतरी तो मैंने कार को रोकने की कोशिश की। और मंगल सिंह ने कार मेरे ऊपर चढा दी। यह पूरी घटना वहीं पर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। 

इस मामले में पुलिस का कहना है कार चढ़ाकर हत्या के प्रयास का मामला तो मंगल सिंह पर दर्ज कर लिया है लेकिन अब अनिल पाल। ने अपनी पत्नी और मंगल सिंह के अवैध संबंधों के चलते दोनों के मिलकर किए गए षड्यंत्र के लिए भी एक आवेदन दिया है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। साक्ष्य सामने आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

आपको बता दें कि इस मामले में टेकनपुर निवासी रजनी के परिजनों ने 2016 में उसकी शादी ग्वालियर निवासी अनिल पाल से कर दी थी। जबकि रजनी का संबंध पहले से ही पड़ोस में रहने वाले मंगलसिंह कुशवाह से था, रजनी और मंगल सिंह के प्रेम संबंधों की जानकारी परिवारजनों को थी। इसके बावजूद भी उन्होंने रजनी की शादी अनिल पाल से कर दी। शादी के बाद भी रजनी अपने प्रेमी से संबंध बनाएं रखना चाहती थी। और चोरी छुपे यह चल भी रहा था। लेकिन कई बार अलीपाल ने अपनी पत्नी को रंगे हाथों पकड़ लिया था। इसके बावजूद भी जब इस मामले में रजनी और मंगल। सिंह के बीच के संबंध चलते रहे। तो आज परिणाम हत्या के प्रयास तक पहुँच गए। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular