Tuesday, July 1, 2025
30.9 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Newsनीट काउन्सलिंग के नाम पर 4 लाख की ठगी, पेरेंट्स का लालच...

नीट काउन्सलिंग के नाम पर 4 लाख की ठगी, पेरेंट्स का लालच रही वजह

हर साल कि तरह इस साल भी लाखो छात्रों ने नीट कि परीक्षा दीं है। अच्छे मार्क्स आये या न आएं लेकिन अपने बच्चों को डॉक्टर बनाने का सपना पाले यह पालक किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं। और इसी का फायदा उठाने के लिए कई ठग गैंग भी सक्रिय हो जाते हैं जो कम नंबर पर सस्ते मेडिकल कॉलेज मै mbbs की सीट दिलाने का झांसा देते हैं और ऐसे ही झांसे में पालक फंस जाते हैं। ताजा मामला दिल्ली के बाराखंभा रोड इलाके का है जहां नीट परीक्षा की काउंसलिंग करवाने का झांसा देकर एक संस्थान ने शिकायतकर्ता की बेटी से चार लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित के बयान पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

शिकायतकर्ता महिला दक्षिणपुरी एक्सटेंशन इलाके में रहती हैं। उन्होंने पुलिस को बयान दिया है कि उनकी 20 साल की बेटी नीट परीक्षा की तैयारी कर रही है। बेटी को नीट यूजी 2024 की काउंसलिंग करवाने के लिए उन्होंने जस्ट डायल से कुछ संस्थानों के नंबर मांगे थे। दो दिन बाद ही उनके पास एक अनजान नंबर से फोन आया। और उसी पर विश्वास करना शिकायतकर्ता को महंगा पड़ गया।

कॉलर ने खुद को प्रिया बताया। जिसने बताया कि उनका ऑफिस इंद्र प्रकाश बिल्डिंग में है। बातचीत करने के बाद उनकी बेटी के नीट काउंसलिंग 2024 के लिए शिक्षा और योग्यता से संबंधित दस्तावेज जमा करने को कहा। उन्होंने वॉट्सऐप नंबर पर दस्तावेज जमा किए। फिर फीस जमा करने के लिए उन्हें इंद्र प्रकाश बिल्डिंग, 6वीं मंजिल स्थित ऑफिस पर बुलाया।

महिला अपनी बेटी के साथ वहां पर गईं। वहां पर प्रिया समेत तीन लोगों से उनकी मुलाकात हुई। फिर काउंसलिंग के लिए फीस के नाम पर अलग-अलग समय पर करीब 4 लाख रुपए ले लिए। जब उनकी बेटी काउंसलिंग की क्लास के लिए सुभारती मेडिकल कॉलेज, मेरठ, यूपी पहुंची तो पता चला कि उन्हें धोखा दिया गया है। इसके तुरंत बाद जब वह इंद्र प्रकाश बिल्डिंग, 6वीं मंजिल बाराखंभा रोड पहुंचीं तो देखा कि वहां पर ताला लगा हुआ है।

इस पूरे मामले पर यदि आप गौर करें तो समझ पाएंगे कि यहाँ ठग की चतुरई से ज्यादा पालक का लालच इस ठगी का कारण बना। कम नंवर पर भी डॉक्टर बनने का जो लालच पलकों पर हावी रहता हैं वह ठगों की रह आसान कर देता है।

पालक ऐसी ठगी से बचने के लिए यह विडिओ ज़रूर देखें 👇

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular