Tuesday, July 1, 2025
30.9 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Newsनकली पेप्सी स्टिंग की फेक्ट्री पर पड़ा छापा, देख कर चौंक जाएंगे...

नकली पेप्सी स्टिंग की फेक्ट्री पर पड़ा छापा, देख कर चौंक जाएंगे आप

मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने नकली कोल्ड ड्रिंग्स बनाने वाली फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, ग्वालियर के ट्रांसपोर्ट नगर में नकली कोल्ड ड्रिंग्स बनाने का काम किया जा रहा है, जिसके बाद आज पुलिस ने वहां रेड की है। पुलिस ने मौके से PEPSI के Sting ब्रांड की नकली कोल्ड्रिंक्स को जब्त किया है। यहां स्टिंग ओर पेप्सी ब्रांड की नकली कोल्ड्रिंक्स बनाई जा रही थी। यह पहला मामला नहीं है जब नकलीखाद्य पदार्थ पर इस तरह की करवाई की गई हो। ग्वालियर के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में इस तरह की कई फैक्ट्री संचालित है सालों पहले भी यहां पर नकली घी की फेक्ट्री पर कार्यवाई हुई थी।

पुलिस का दावा है, कि नकली Sting कोल्ड्रिंक्स की 22 हज़ार से अधिक पैक्ड बॉटल मिली है। तो वहीं ये कार्रवाई PEPSI कम्पनी की शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पुलिस की जांच में पता चला है कि ABHI नाम से रजिस्टर्ड कंपनी ट्रांसपोर्ट नगर में बड़े ब्रांड के कोल्ड ड्रिंग्स बनाने का काम करती थी। फिलहाल मौके से आरोपी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है। साथ ही मौके पर एसपी धर्मवीर सिंह पहुंचे हुए है।

सुनिए इस कार्यवाही पर क्याकहना है एसपी धर्मवीर सिंह का

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular