ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर शहर में बदमाश इस कदर बेखौफ है कि एक भी दिन ऐसा नहीं जाता जब शहर के किसी न।किसी क्षेत्र में कोई सनसनीखेज घटना न हो। शुक्रवार की सुबह भी मैं इसी तरह की घटना के साथ होती है जहां मुरार क्षेत्र में दिनदहाड़े कोचिंग सेंटर से एक सिक्योरिटी गार्ड का बाइक पर जबरदस्ती बैठाकर किडनैप कर ले गए। वारदात CCTV कैमरे में भी कैद हुई है..सिक्योरिटी गार्ड के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने किडनैपिंग के मामले में अब तक FIR दर्ज नहीं की है।
ग्वालियर शहर में बीते कुछ दिनों से बदमाश बेख़ौफ़ होकर लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, ऐसे में पुलिस की कर प्रणाली पर भी कई सवाल उठ रहे हैं.. ताजा घटनाक्रम की बात की जाए तो आज लगभग 11:00 बजे मुरार थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर दर्शन प्लाजा स्थित कोचिंग सेंटर के सिक्योरिटी गार्ड महेंद्र सिंह राणा का दो बाइक सवार बदमाशों ने किडनैप कर लिया.. घटना CCTV कैमरे में भी कैद हुई है.।
सिक्योरिटी गार्ड के परिजनों का आरोप है कि किडनैपिंग की खबर लगते ही वह पुलिस के पास पहुंचे थे..जहां उन्होंने CCTV फुटेज से बदमाशों की पहचान भी कर ली और उनके नाम भी पुलिस को बताएं लेकिन पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं कि अब तक FIR दर्ज नहीं की गई है..वहीं पुलिस का इस मामले में कहना है कि पुलिस को घटना की जानकारी बाद में पता चली जबकि पीड़ित के परिवार को घटा पहले पता चल गई थी.. घटना को अंजाम देने वाले लोगों के नाम भी पता चले हैं दोनों पक्षों को थाने बुलवाया गया
सीएसपी जंगली ने मामले में तत्परता दिखाते हुए जांच की और जब पीड़ित गार्ड के घर और आस-पास का। मुआयना किया तो पुलिस जांच में पता चला कि गार्ड महेन्द्र राणा और अगवा करने वाले दोनों बाइक सवार अनिल यादव और राजा यादव पड़ोसी हैं। उनके बीच में पुराना कोई विवाद चल रहा है जिसको लेकर दोनों गार्ड को बिठा कर ले गए थे और पूरी घटना में अपहरण जैसी कोई बात नहीं है।