Tuesday, July 1, 2025
28.7 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025
HomeBusinessथ्री व्हीलर एजेंसी के नाम पर ग्वालियर के व्यापारी से लाखो की...

थ्री व्हीलर एजेंसी के नाम पर ग्वालियर के व्यापारी से लाखो की ठगी

ग्वालियर के व्यापारी कमल सिंह राठौड़ ने पत्रकार वार्ता में बताया की हरियाणा की कंपनी जूम मोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड हंसी जिला हिसार हरियाणा में स्थित है इसके डायरेक्टर विक्रम चाहर हैं। उपरोक्त कंपनी सोना पैसेंजर थ्री व्हीलर ऑटो सीएनजी एलपीजी लोडिंग का निर्माण कर अपने अधिकार डीलरों के माध्यम से भारत वर्ष में विक्रय करने का कार्य करती है।

ग्वालियर: मध्य प्रदेश: हरियाणा की कंपनी ने थ्री व्हीलर भेजने के एवज में ग्वालियर के व्यापारी के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। ग्वालियर के व्यापारी कमल सिंह राठौड़ ने पत्रकार वार्ता में बताया की हरियाणा की कंपनी जूम मोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड हंसी जिला हिसार हरियाणा में स्थित है इसके डायरेक्टर विक्रम चाहर हैं। उपरोक्त कंपनी सोना पैसेंजर थ्री व्हीलर ऑटो सीएनजी एलपीजी लोडिंग का निर्माण कर अपने अधिकार डीलरों के माध्यम से भारत वर्ष में विक्रय करने का कार्य करती है।

जूम मोटर एस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का ग्वालियर में ऑथराइज्ड कर्मचारी मेरी पास आया और उसके द्वारा मुझे बताया गया कि उनकी कंपनी सीएनजी में एलपीजी लोडिंग ओटो का निर्माण करती है जिस पर मैंने न्यू मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से लगाए जाने हेतु 13 लख रुपए अपनी बैंक इलाहाबाद बैंक के माध्यम से आपकी बैंक कर्नाटका बैंक हिसार में आरटीजीएस के माध्यम से जमा किए थे जो मोटरसाइकिल के प्राइवेट लिमिटेड को प्राप्त हो गए हैं लेकिन उक्त कंपनी द्वारा मुझे कोई वाहन उपलब्ध नहीं कराया जा रहे मैंने इस बात की शिकायत एसपी महोदय ग्वालियर एवं संबंधित कंपू थाने में कई बार आवेदन दिया लेकिन आज दिनांक तक कोई सुनवाई नहीं हुई ।

पीड़ित व्यापारी कमल ने बताया कि उन्होंने बड़ी उम्मीद से इस। कंपनी की एजेंसी ली थी लेकिन कंपनी ने पैसा जमा करने के बाद ही परेशान करना शुरू कर दिया बमुश्किल। शुरू में केवल 6 गाड़ियां भेजीं। जिनकी कीमत भी लगभग ₹800000 रही होगी। मैंने शोरूम बनाने में जगह में काफी पैसा बर्बाद किया। उसके बाद कंपनी ने अपनी तय शर्तों से मुकरकर मेरे साथ धोखा किया है जिसके चलते मुझे। लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। यह कंपनी इस तरह की घटना किसी और के साथ न करें इसके लिए इस। कंपनी पर कार्रवाई होनी चाहिए मेरे साथ इस। कंपनी ने धोखा दिया है जिससे मेरी आर्थिक हालत भी चरमरा गई है । सालों पुलिस थाने के चक्कर काटने के बावजूद भी मेरी सुनवाई अभी तक नहीं हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular