Tuesday, July 1, 2025
30.9 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025
HomeCrimeमेरी पत्नी के चार बॉयफ्रेंड! ड्रम और मौत से डरा सहमा पति...

मेरी पत्नी के चार बॉयफ्रेंड! ड्रम और मौत से डरा सहमा पति कहे बचाओ बचाओ

ग्वालियर में ऐसे एक पीड़ित पति कि यह आपबीती आपको हैरान कर देगी जिसमें वह मेरठ कांड की तरह ही अपनी हत्या की आशंका जता रहा है।  इस युवक की पत्नी की चार बॉयफ्रेंड हैं, पत्नी पति को छोड़कर एक बॉयफ्रेंड के साथ रह रही है।

ग्वालियर मध्य प्रदेश: मेरे में पत्नी के चार बॉयफ्रेंड हैं और मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही है। एक पीड़ित पति आपनी यह आपबीती सुनाते हुए ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर बैठा हुआ है और उसका कहना है कि जिस तरह की घटनाएँ और जगह से निकल के आ रही हैं। जहाँ पत्नी ने पति को ड्रम में चुनवा दिया। उसे भी डर है कि कहीं उसे मार न डाला जाए। पति अपने पत्नी के अवैध संबंधों के तमाम सबूत भी पेश कर रहा है। थाने से लेकर मुख्यमंत्री तक न्याय।की गुहार लगा चुका है। इस पति का कहना है कि यह दहशत में जी रहा है। यह अजीबोगरीब मामला है ग्वालियर का। 

ग्वालियर में ऐसे एक पीड़ित पति कि यह आपबीती आपको हैरान कर देगी जिसमें वह मेरठ कांड की तरह ही अपनी हत्या की आशंका जता रहा है।  इस युवक की पत्नी की चार बॉयफ्रेंड हैं, पत्नी पति को छोड़कर एक बॉयफ्रेंड के साथ रह रही है। ये बॉयफ्रेंड पति को हत्या की धमकी दे रहा है। जब पुलिस ने युवक की बात को गंभीरता से नहीं सुना तो फिर परेशान होकर फूलबाग चौराहे पर CM के पोस्टर के नीचे धरने पर बैठ गया और CM डॉ मोहन यादव से मदद की गुहार लगाइ है। 

ग्वालियर के एबी रोड स्थित मेंहदी वाला सैय्यद इलाके में रहने वाला अमित कुमार सेन मेरठ के ड्रम कांड के बाद दहशत में है। दरअसल अमित अपनी पत्नी से प्रताड़ित है और पीड़ित पति अमित का आरोप है कि उसकी पत्नी अब तक तीन से चार बॉयफ्रेंड बना चुकी है। इन दिनों वह घर छोड़कर राहुल बाथम नामक बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रही है। अमित का कहना है कि उसके बॉयफ्रेंड और पत्नी ने मिलकर बड़े बेटे हर्ष की भी हत्या करवा दी थी। वहीं छोटे बेटे को लेकर बॉयफ्रेंड के साथ रह रही है। जब उसने इसका विरोध किया तो बॉयफ्रेंड उसे हत्या करने की धमकी दे रहा है।  अमित को आशंका है कि मेरठ में सौरभ ड्रम हत्याकांड की तरह उसका भी कत्ल हो सकता है। 

 इस मामले को लेकर वह कई बार थाने में शिकायत करने गया लेकिन पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की। आखिर में परेशान होकर अमित ग्वालियर के फूल बाग चौराहे पर CM के पोस्टर के नीचे धरने पर बैठ गया। अमित ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित अमित ने बताया कि कई बार उसने पुलिस से शिकायत की लेकिन उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया गया। वहीं जानकागंज थाना प्रभारी का दावा है कि अमित थाने पर अभी तक नहीं आया है। अगर पूर्व में कोई आवेदन दिया होगा तो उस पर कार्रवाई ही होगी। अगर अमित आता है तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

मेरठ में ड्रम कांड के बाद उन पतियों में खौफ का माहौल है, जिनकी पत्नियां शादी के बाद भी अपने बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशन में उलझी है। वह पति आप दहशत में जी रहे हैं। लेकिन इस पति की आपबीती ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि हमारा सामाजिक तानाबाना किस तरीके से कमजोर हो चुका है और आज अवैध संबंधों चलते परिवार किस तरह बिखर रहे हैं। और यहां सबसे कड़वी हकीकत यह है के तमाम मामलों में तो सच जानते हुए भी लोग आँख मूँदे बैठे हैं और किसी बड़ी घटना का इंतजार करते हैं।

पूरे मामले की आप पीड़ित पति किस तरह सुना रहा है जरूर सुनिए

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular