Tuesday, July 1, 2025
30.9 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025
HomeExclusiveट्रैफिक नियम तोड़ने वाले हो जाएं सावधान, लगेगा दस गुना जुर्माना होगी...

ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले हो जाएं सावधान, लगेगा दस गुना जुर्माना होगी सजा

नए जुर्माने और सजा 1 मार्च 2025 से लागू कर दिए गए हैं। इन नए नियमों के तहत ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने को 10 गुना तक बढ़ा दिया गया है। आइए जानते हैं कि कौन-सा ट्रैफिक नियम तोड़ने पर आपको अब कितना जुर्माना और सजा भुगतना पड़ सकता है।

नई दिल्ली : भारत सरकार शुरू से ही सड़क सुरक्षा को लेकर तरह-तरह के कदम उठाती रहती है। अब सरकार ने मोटर वाहन नियम को तोड़ने को लेकर नए जुर्माना और सजा को लागू कर दिया है। यह नए जुर्माने और सजा 1 मार्च 2025 से लागू कर दिए गए हैं। इन नए नियमों के तहत ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने को 10 गुना तक बढ़ा दिया गया है। आइए जानते हैं कि कौन-सा ट्रैफिक नियम तोड़ने पर आपको अब कितना जुर्माना और सजा भुगतना पड़ सकता है।

व्हीकल ड्राइव करने के दौरान अगर आप फोन का इस्तेमाल करते हुए पाए जाते हैं, तो आपको 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। पहले इसके लिए जुर्माने के रूप में 500 रुपये था।

अगर आपके पास लाइसेंस नहीं है, तो 5,000 रुपये और इंश्योरेंस नहीं है, तो 2,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा। इसके साथ ही आपको तीन महीने की जेल और सामुदायिक सेवा की सजा भी दी जा सकती है। प्रदूषण प्रमाण पत्र (PUC) नहीं होने पर 10,000 रुपये और 6 महीने की जेल के साथ सामुदायिक सेवा की सजा कर दी गई है। अगर आप दोबारा बिना इंश्योरेंस के पकड़े जाते हैं, तो 4,000 रुपये का जुर्माना देना पडे़गा।

अगर आप टू-व्हीलर पर तीन सवारी ((ट्रिपल राइडिंग) करते हुए पकड़े जाते हैं, तो 1,000 रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा। वहीं, अगर आप खतरनाक ड्राइविंग या रेसिंग करते हुए पकड़े जाते हैं, तो 5,000 रुपये का जुर्माना लगेगा। वहीं, एम्बुलेंस जैसे आपातकालीन वाहनों को रास्ता न देने पर 10,000 रुपये का भारी जुर्माना देना पड़ेगा।

नए नियम के मुताबिक, सिग्नल तोड़ने पर 5,000 रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा और वाहन में ओवरलोडिंग करने पर 20,000 रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा।

अब अगर आप नशे की हालत में गाड़ी को चलाते हुए पकड़े जाते हैं, तो आपको 10 हजार रुपये और 6 महीने तक की जेल हो सकती है। पहले यह जुर्माना सिर्फ 1,000 रुपये से 1,500 रुपये के बीच था। अगर आप ऐसा करते हुए दोबारा पकड़े 15 हजार रुपये का जुर्माना और 2 साल तक की जेल हो सकती है।

टू-व्हीलर चलाते वक्त अगर आपने हेलमेट नहीं पहन रखा है, तो आपको 1,000 रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा। इसके साथ ही आपके लाइसेंस को भी तीन महीने के लिए रद्द किया जा सकता है। पहले इसके लिए जुर्माना 100 रुपये था। इसी तरह, कार ड्राइव करने के दौरान सीट बेल्ट नहीं पहनने पर 1,000 रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा।

नाबालिग लोगों के लिए ट्रैफिक नियम को और भी सख्त कर दिया गया है। अब अगर कोई नाबालिक ट्रैफिक नियम तोड़ता है, तो 25,000 रुपये का जुर्माना, 3 साल की जेल, वाहन का पंजीकरण रद्द करना और 25 साल की उम्र तक लाइसेंस जारी नहीं किए जाने जैसी सजा को लागू होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular