Tuesday, July 1, 2025
30.9 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025
HomeMadhya Pradeshझोंपड़ी में लगी अचानक आग, 5 साल की बच्ची जलकर खाक, हैरान...

झोंपड़ी में लगी अचानक आग, 5 साल की बच्ची जलकर खाक, हैरान करने वाला मामला

ग्वालियर मध्य प्रदेश: प्रदेश के ग्वालियर जिले के  डबरा में बेलगड़ा क्षेत्र में आदिवासी कॉलोनी गाजना में एक झोपड़ी में भीषण आग लग गई और 5 साल की बच्ची की मौत हो गई है यह घटना बुधवार की है। रात लगभग 11 बजे बच्ची के माता और पिता बाहर थे। बच्ची झोपड़ी में अकेली सो रही थी तभी अचानक आग लग जाती है और कच्ची झोपड़ी में आग लगने से पाँच वर्षीय मासूम सुहानी की मौत हो जाती है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना के समय बच्ची झोपड़ी में अकेली थी, पिता अरविंद घर पर थे लेकिन बाद में भट्टे पर चले गए थे। इस घटना की सूचना पर भितरवार के एसडीओपी जितेंद्र नगाइच तत्काल मौके पर पहुंच गए थे और स्थिति को देखा ,यह मामला बैलगड़ा थाना क्षेत्र का है पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।

एसडीओपी जितेंद्र नगाइच, थाना प्रभारी बेलगड़ा अजय सिकरवार और तहसीलदार भीतरवार धीरज सिंह परिहार मौके पर पहुंचे। भितरवार से फायर ब्रिगेड भी आई, लेकिन झोपड़ी जल चुकी थी। एसडीओपी ने बताया कि बच्ची का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।

पूरी घटना के बाद मृत बच्ची के पिता अरविंद ने यह जानकारी विधि कि वे लोग झोंपड़ी में सो ही रहे थे। उस समय उसका अपनी पत्नी से विवाद हो गया। पत्नी नाराज हो कर।। झोंपड़ी छोड़ कर चली गई और पत्नी का पीछा करते हुए वह भी झोंपड़ी से निकल दिया। उस समय झोपड़ी में आग नहीं लगी थी बच्ची सो रही थी। लेकिन जब वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि उनकी झोंपड़ी जल रही है। फायर ब्रिगेड और प्रशासन के आने से पहले ही झोंपड़ी जलकर खाक हो चुकी थी और झोंपड़ी में से बच्ची का पूरी तरह जला हुआ शव निकला। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular