Tuesday, July 1, 2025
28.4 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025
HomeEntertainmentजितनी उम्र लिखी है उतनी रहेगी, क्या बिश्नोई फियर से उभरने की...

जितनी उम्र लिखी है उतनी रहेगी, क्या बिश्नोई फियर से उभरने की कोशिश में हैं सलमान!

जब सलमान खान से पूछा गया कि क्या वह अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता में हैं। इस पर सलमान खान कहा 'भगवान, अल्लाह सब ऊपर हैं। जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है। बस यहीं है। कभी-कभी इतने लोगों को साथ में लेकर चलना पड़ता है,

डिजिटल डेस्क: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पिछले कुछ समय से कड़ी सुरक्षा के बीच में अपनी शूटिंग और अन्य कार्य कर रहे हैं। उन्हें बीते कई महीनों से जान से मारने की धमकी दी जा रही है। बीते दिनों उनके घर पर फायरिंग भी हुई। इस पर उन्होंने खुल कर बात की है। सलमान खान ने कहा लॉरेंस बिश्ननोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी दी जा रही थी इसलिए सुरक्षा बढ़ाई और आना-जाना कम करना पड़ा। 

सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी को लेकर उन्होंने बुधवार को मीडिया से मुलाकात की। इस दौरान सलमान से सुरक्षा बढ़ाने के बारे में सवाल किए गए। सलमान खान ने इस पर आपनी राय रखते हुए कहा सुरक्षा की वजह से रोज के काम में दिक्कत आई। ‘सुरक्षा को लेकर मैं कुछ नहीं कर सकता। शूट के वक्त मैं गैलेक्सी से शूट के लिए जाता और शूट से गैलेक्सी की तरफ आता।’ हालांकि धमकी से पहले सलमान खान को सड़कों पर बिना किसी सुरक्षा के साइकिल चलाते हुए भी देखा जा चुका है। 

जब सलमान खान से पूछा गया कि क्या वह अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता में हैं। इस पर सलमान खान कहा ‘भगवान, अल्लाह सब ऊपर हैं। जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है। बस यहीं है। कभी-कभी इतने लोगों को साथ में लेकर चलना पड़ता है, बस वही समस्या हो जाती है।’ अपने आस-पास सुरक्षा बढ़ाने के बारे में सलमान खान से पूछे जाने पर उन्होंने जवाब दिया कि ‘आप लोग बहुत अच्छे हो। इसलिए वो आपके साथ भी अच्छे हैं। मैं नहीं चाहता कि वे उन लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करें जो अच्छे नहीं हैं।’

अप्रैल 2024 में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो लोगों ने सलमान खान के घर के बाहर फाइरिंग की थी। इसके बाद सलमान खान के घर की बालकनी पर बुलेटफ्रूफ शीशा लगा दिया गया और घर के बाहर सीसीटी कैमरे भी लगाए गए। दो महीने बाद नवी मुंबई पुलिस ने दावा किया कि जब अभिनेता मुंबई के पास पनवेल स्थित अपने फार्महाउस पर गए थे तब उनकी हत्या की साजिश का पता चला।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular