Tuesday, July 1, 2025
30.9 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025
HomeUniqueग्वालियर मेला के सुरक्षित व्यवस्थित व समय पर आयोजन को लेकर संभाग...

ग्वालियर मेला के सुरक्षित व्यवस्थित व समय पर आयोजन को लेकर संभाग आयुक्त ने कसी कमर, दिए यह निर्देश

ग्वालियर मध्य प्रदेश: – श्री मंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला 25 दिसम्बर से आयोजित होगा। मेले आयोजन के संबंध में सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण की जाऐं। संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री ने सोमवार को मेला प्राधीकरण ऑफिस में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मेले का निरीक्षण भी किया। ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के सभागार में आयोजित बैठक में मेला सचिव सहित जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर‍िनगम के अधिकारीगण उपस्थित हुए। संभागीय आयुक्त् श्री खत्री ने कहा है कि मेले में लगने वाले झूला संचालकों की बैठक आयोजित की जाए। इसके साथ ही मेले के दौरान संचालित झूलों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेले की साफ सफाई का विशेष अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मेला सचिव को निर्देशित किया है कि मेले के व्यवस्थित आयोजन के लिए घठित की जाने वाली समितियों के आदेश जारी किए जाऐं, ताकि समितियां अपना कार्य प्रारंभ कर सकें।
संभागीय आयुक्त ने बैठक में यह भी निर्देशित किया है कि मेले में लगने वाली विभागीय प्रदर्शनी के लिए विभागों को पत्र लिखकर मेला शुभारंभ से पूर्व प्रदर्शनी लगाने की कार्यवाही करने को कहा जाए। इसके साथ ही मेला परिसर में अस्थाई रूप से रह रहे लोगों से चर्चा कर उन्हें मेला परिसर से बाहर भेजने की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए।
संभागीय आयुक्त श्री खत्री ने मेले में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में चर्चा की तथा संस्कृति विभाग के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित हो इसके लिए विभागीय अधिकारी विभाग को प्रस्ताव भेजने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने बैठक के पश्चात अधिकारियों के साथ मेला परिसर का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular