Tuesday, July 1, 2025
30.9 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025
HomeSportsग्वालियर में 14 साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच होने पर बोले महानआर्यमन सिंधिया...

ग्वालियर में 14 साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच होने पर बोले महानआर्यमन सिंधिया…

ग्वालियर मध्य प्रदेश; ग्वालियर में होने जा रहे भारत बांग्लादेश ट्वेंटी मैच को लेकर ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महा आर्यमन सिंधिया खासे खुश नजर आ रहे हैं। अभी कुछ समय पहले ही ग्वालियर में आईपीएल की तर्ज पर एमपीएल का शुभारंभ व सफल आयोजन महा आर्यमन सिंधिया के प्रयासों से ही हुआ था और यह आयोजन न केवल सफल रहा बल्कि ग्वालिक क्रिकेट प्रेमियों ने भी इस आयोजन में अच्छा खासा उत्साह दिखाया। इसी दौरान महा आर्यमन सिंधिया ने जल्द ही अंतरराष्ट्रीय मैच ग्वालियर के श्रीमंत माधव राव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में कराने की बात कही थी। उस समय मंच पर बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी उपस्थित थे। ग्वालियर में पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच आज से चौदह साल पहले 24 फरवरी 2010 को हुआ था, जिसमें सचिन तेंदुलकर ने दोहरा शतक लगाया था जो उस समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का पहला दोहरा शतक था। जो ग्वालियर में बना था और ग्वालियर ने इतिहास रच दिया था लेकिन उसके बाद से ग्वालियर में किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के न होने से ग्वालियर के क्रिकेट प्रेमियों के बीच में खासी नाराजगी थी। अब महा आर्यमन सिंधिया के प्रयासों से ग्वालियर क्रिकेट की नई ऊंचाइयों को छूता दिखाई दे रहा है। एमपीएल के सफल आयोजन के बाद नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच मिलना महा आर्यमन सिंधिया की ही उपलब्धि माना जा रहा है।

सुनिए महानआर्यमन सिंधिया क्या कुछ कह रहे हैं भारत बांग्लादेश T20 के बारे में?

धर्मशाला में होने वाला मैच इस तरह ग्वालियर को मिला और यह माने ये किस तरह से एक बड़ी उपलब्धि है यह जानकारी देने के लिए केंद्रीय।मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे व ग्वालियर डिविज़न क्रिकेट असोसीएशन के उपाध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया ने बुधवार को प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए भारत बांग्लादेश के मैच के आयोजन को अपना एक सपना बताया। महानआर्यमन ने बीसीसीआई द्वारा ग्वालियर में इंडिया बांग्लादेश टी 20 के आयोजन पर कहा ,

“यह बड़ी ख़ुशी की खबर पूरे ग्वालियर – चम्बल संभाग व मध्यप्रदेश के लोगों के लिए है । 14 साल बाद हम दोबारा अंतरराष्ट्रीय मैच यहाँ देखने जा रहे है । यह मैच 6 अक्तूबर को ग्वालियर के नए बने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम श्रीमंत माधव राव सिंधिया क्रिकेट “ स्टेडियम में खेला जाएगा । यह अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं आ पाता अगर हम सफल एमपीएल यहाँ नहीं कर पाते । प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों की सहायता व एमपीएल को दिए प्यार का नतीजा है की बीसीसीआई को भी लगा ग्वालियर की जनता क्रिकेट के लिए कितनी दिवानी है ।”

इसी के साथ महार्मान सिंधिया ने उस पल को भी याद किया जब ग्वालियर में शंकरपुर के नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन था और उस उद्घाटन में बीसीसीआई के सचिव जय शाह आए हुए थे। महा आर्यमन सिंधिया ने आगे यह भी बताया कि जय शाह जी से उसी वक्त ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर बात हुई थी। साथ ही उन्होंने इस मैच के ग्वालियर में घोषणा के लिए अपने पिता केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी धन्यवाद दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular