Tuesday, July 1, 2025
30.9 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025
HomeCrimeगुंडों के रील पोस्ट को किया लाइक और कमेंट तो बड़ेगी मुसीबत,...

गुंडों के रील पोस्ट को किया लाइक और कमेंट तो बड़ेगी मुसीबत, ऐसे लोगों पर पुलिस कार्यवाही की तैयारी

इंदौर मध्य प्रदेश: आज कल सोशल मीडिया का उपयोग जैसे जैसे बढ़ रहा है उसी के साथ गुंडों और अपराधियों ने भी अपना टशन और रौब। दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू कर दिया है। आए दिन ऐसे तमाम रील्स देखी जाती हैं। इसमें गुंडे और अपराधी गन दिखाते हुए या अपना टशन दिखाते हुए नजर आते हैं। इस तरह से वह अपने जलवे और अपराध को बढ़ावा देते हैं और यहां सबसे बड़ी बात यह देखी गई है कि तमाम सारे फॉलोअर्स इस तरह के अपराधियों की पोस्ट को लाइक कर उस पर कमेंट कर उन्हें बढ़ावा देते हैं। लेकिन अब इंदौर पुलिस ने ऐसे अपराधियों की पोस्ट और रील पर कमेंट और लाइक कर इन्हें बढ़ावा देने वाले फॉलोअर्स पर कार्रवाई की तैयारी कर ली है।

पुलिस की साइबर टीम अब ऐसे अपराधियों की छंटनी कर रही है। आयुक्त कार्यालय में हुई एक बैठक में सीपी संतोष कुमारसिंह ने अवैध वसूली, चाकूबाजी जैसी घटनाओं में गिरफ्तार अपराधी का सोशल अकाउंट जांचने के निर्देश दिए हैं। पुलिस परिवार, रिश्तेदार, वकील, मददगार, जमानतदार, आय और फरारी के ठिकानों के साथ-साथ उनके फेसबुक, इंस्टाग्राम अकाउंट की भी जांच करेगी। आपत्तिजनक वीडियो पर लाइक, कमेंट और फारवर्ड करने वालों को भी पकड़ा जाएगा। 
पुलिस ने हाल ही में मल्हारगंज थाना क्षेत्र से कुख्यात बदमाश अमन चिकना को पकड़ा। उसके हजारों की तादाद में फालोअर थे। पुलिस ने चिकना के अकाउंट से 54 लोगों को चिह्नित किया, जो आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थे और चिकना को लाइक-कमेंट करते थे। दहशतगर्दी के लिए अपराधियों ने नशा करते हुए वीडियो बनाकर अपलोड करना शुरू कर दिया। कई अपराधियों ने हथियारों का प्रदर्शन और केक काटते वीडियो बनाए। उनके फालोवर्स ने बढ़ावा देने के लिए कमेंट और लाइक भी किए। ऐसे और कई मामले भी पुलिस के रडार पर हैं। तरह तरह के गुंडे और अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के रील्स और पोस्ट को बढ़ावा देना अब फॉलोअर्स के लिए मुसीबत बन सकता है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular