Tuesday, July 1, 2025
30.9 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025
HomeExclusiveकुणाल कामरा का है विवादों से पुराना नाता, अब तक पीएम मोदी...

कुणाल कामरा का है विवादों से पुराना नाता, अब तक पीएम मोदी सहित इन बड़ी हस्तियों पर कर चुके तंज

शिंदे की इन टिप्पणियों के बाद से ही कुणाल कामरा के बयानों को लेकर सवाल खड़े हो गए। हालांकि, कामरा का इतिहास उठाकर देखा जाए तो सामने आता है कि यह पहली बार नहीं है, जब उनका विवादों से पाला पड़ा हो। खासकर विवादित टिप्पणी के मामले में

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की तरफ से महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान पर सियासत गर्मा गई है। जहां महायुति सरकार ने कुणाल के बयान की निंदा करते हुए उनसे माफी मांग की, वहीं विपक्षी दलों खासकर शिवसेना (यूबीटी) ने कॉमेडियन का समर्थन किया। इस बीच खुद शिंदे ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कुणाल के कटाक्ष की तुलना किसी के खिलाफ बोलने के लिए सुपारी लेने से की। शिंदे ने कामरा की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है और हमें भी व्यंग्य समझ में आता है, लेकिन इसकी एक सीमा होनी चाहिए।

शिंदे की इन टिप्पणियों के बाद से ही कुणाल कामरा के बयानों को लेकर सवाल खड़े हो गए। हालांकि, कामरा का इतिहास उठाकर देखा जाए तो सामने आता है कि यह पहली बार नहीं है, जब उनका विवादों से पाला पड़ा हो। खासकर विवादित टिप्पणी के मामले में। ऐसे में यह जानना अहम है कि आखिर कुणाल कामरा ने इससे पहले कब-कब विवादास्पद बयान दिए हैं? क्या पहले किसी मामले में उन पर कार्रवाई हुई है? एकनाथ शिंदे के अलावा कामरा ने और किन-किन नेताओं या बड़े चेहरों पर निशाना साधा है?

आइए जानते हैं अब तक कुणाल कामरा।किसकिस टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में रहे हैं और विवादों में फंसे भी हैं। मई 2020 में सुप्रीम कोर्ट में कुणाल कामरा के खिलाफ एक याचिका दायर हुई थी, जिसमें उन पर अपने शो ‘बी लाइक’ के दौरान सुप्रीम कोर्ट को ब्राह्मण-बनिया का मामला बताने का आरोप लगा था। तब अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने न्यायपालिका और जजों को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कथित तौर पर घेरने के लिए कामरा पर अवमानना की कार्रवाई को मंजूरी दी थी।

जनवरी 2020 में कुणाल कामरा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें मुंबई से लखनऊ जा रही एक फ्लाइट में सहयात्री पत्रकार अर्णब गोस्वामी को घेरते और उनकी सीट पर जाकर उन्हें परेशान करते दिखाया गया था। इस घटना के बाद कुणाल कामरा पर दुर्व्यवहार के लिए इंडिगो, एयर इंडिया, गो एयर और स्पाइसजेट जैसी कंपनियों ने छह महीने का प्रतिबंध लगा दिया था। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कुणाल कामरा ने खुद एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट भी किया था। इस दौरान उन्होंने अर्णब को लेकर एक वक्तव्य भी दिया और पत्रकार को डरपोक बताया।

मई 2020 में कुणाल कामरा ने एक एडिटेड वीडियो शेयर किया था। इसमें पीएम मोदी के जर्मनी दौरे के वक्त एक सात साल के बच्चे के गाने के वीडियो से छेड़छाड़ की गई थी। इसके बाद राष्ट्रीय बालअधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने कॉमेडियन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए तुरंत वीडियो हटाने के लिए कहा। हालांकि, कुणाल कामरा ने अपने बचाव में कहा कि यह वीडियो सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध है। अपने पोस्ट में उन्होंने कहा कि एनसीपीसीआर ने उन पर एक मीम पोस्ट करने के लिए कार्रवाई की मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular