Tuesday, July 1, 2025
28.7 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025
HomeCrimeकलियुगी बाप ने किया ऐसा गंदा काम की सुनकर माँ हो गई...

कलियुगी बाप ने किया ऐसा गंदा काम की सुनकर माँ हो गई हैरान

आरोपी की हवस बढ़ती ही जा रही थी, जिसके बाद बेटी ने 28 मई को आपबीती सुनाई। पति की घिनौनी हरकत की जानकारी मिलने के बाद उसने विरोध किया। आऱोपी को शर्म न आई, बल्कि वो मारपीट पर उतारू हो गया। इसके बाद वो थाने पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी। 

डिजिटल डेस्क आगरा उत्तर प्रदेश: आगरा से एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है जिसमें एक पिता ने अपनी मासूम बेटी के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी और जब बेटी ने अपनी माँ को आपबीती सुनाई तो माँ भी पहले तो हैरत में पड़ गई लेकिन उसके बाद माँ ने अपने बेटी को न्याय। दिलाने के लिए अपने पति के विरुद्ध ही। मामला दर्ज कराने का फैसला किया और जब यह मामला पुलिस थाने में पहुंचा तो पुलिस भी सुनकर हैरान हो गई। 

आगरा के ट्रांसयमुना क्षेत्र में एक सौतेला पिता अपनी नाबालिग बेटी को डरा धमका कर घिनौना काम कर रहा था। बेटी डर की वजह से शांत रहीं। दरिंदे की हरकतों से तंग आकर पीड़िता ने अपनी मां को आपबीती सुनाई। सौतेले पिता की हकीकत सुन मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। मां ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पीड़ित युवती की मां ने बताया कि उनके पहले पति की 17 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। पहले पति से 16 वर्ष की बेटी है। 15 साल पहले उन्होंने आरोपी से दूसरी शादी कर ली थी। उनसे 12 वर्ष का बेटा है। आरोपी काफी समय से डरा धमका कर बेटी से दुष्कर्म कर रहा है। 

पीड़िता की मां ने बताया कि बेटी डर की वजह से चुप रही और उसकी दरिंदगी सहती रही। आरोपी की हवस बढ़ती ही जा रही थी, जिसके बाद बेटी ने 28 मई को आपबीती सुनाई। पति की घिनौनी हरकत की जानकारी मिलने के बाद उसने विरोध किया। आऱोपी को शर्म न आई, बल्कि वो मारपीट पर उतारू हो गया। इसके बाद वो थाने पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी। 

हालांकि इस मामले में युवती के साथ गंदा काम करने वाला पिता सौतेला है लेकिन वह उस समय से युवती की माँ के साथ विवाह बंधन में रह रहा है जब युवती छोटी सी बच्ची थी। मतलब साफ है कि इस पिता ने इस। युवती को छोटी बच्ची के रूप में पाला। पोसा भी है उसके बावजूद भी। तरह की दरिंदगी करना यह सवाल खड़ा करती है कि मानव के मन?में काम वसना इस हद तक हावी हो चुकी है कि उसे रिश्तों का लिहाज़ भी नहीं रहा है। 

पीड़ित युवती की मां ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि बेटी डर की वजह से चुप रही और उसकी दरिंदगी सहती रही। आरोपी की हवस बढ़ती ही जा रही थी, जिसके बाद बेटी ने 28 मई को आपबीती सुनाई। पति की घिनौनी हरकत की जानकारी मिलने के बाद उसने विरोध किया। आऱोपी को शर्म न आई, बल्कि वो मारपीट पर उतारू हो गया। इसके बाद वो थाने पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी। एसीपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular