Tuesday, July 1, 2025
30.9 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Newsइंदौर में कांग्रेस नेता के घर ईडी की छापेमारी

इंदौर में कांग्रेस नेता के घर ईडी की छापेमारी

गोलू अग्निहोत्री इंदौर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के काफी करीबी माने जाते हैं. अभी गोलू अग्निहोत्री के घर पर सीआरपीएफ की टीम तैनात है।

इंदौर मध्य प्रदेश: कांग्रेस नेता अपनी यात्रा से लौटकर जैसे ही इंदौर एयरपोर्ट पर उतरे। उनको ईडी ने हिरासत में ले लिया और उनके घर पहुँच कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम लगातार छापे मार रही है. यह पता चला है कि उनके ठिकाने से डेढ़ करोड़ रुपये की नगदी के साथ-साथ अचल संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। गोलू अग्निहोत्री के यहां सोमवार (16 दिसंबर) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम में छापा मारा था. इस टीम में मध्य प्रदेश के साथ-साथ बाहर के भी अधिकारी शामिल थे।

कांग्रेस नेता अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री पर आरोप हैं कि उन्होंने क्रिकेट सट्टा, डिब्बा कारोबार और मनी लांड्रिंग के जरिए अवैध संपत्ति को अर्जित की है। गोलू अग्निहोत्री को दुबई से लौटते समय ईडी की टीम में एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया था। बताया जाता है कि इंदौर के अलावा कुछ और ठिकानों पर भी टीम द्वारा सर्चिंग की जा रही है। टीम की कार्रवाई पूरी होने के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से पूरी कार्रवाई की औपचारिक जानकारी दी जाएगी। जांच एजेंसियों ने कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के घर से दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी बरामद किए हैं। इस जांच को उज्जैन में सटोरिए पीयूष चोपड़ा की गिरफ्तारी से जोड़ा जा रहा है। चंदन नगर थाना पुलिस को भी इस कार्रवाई के संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई है। 14 जून 2024 को उज्जैन पुलिस ने क्रिकेट सट्टा खेलते नौ लोगों को गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई में 14.58 करोड़ रुपए नकद, 41 मोबाइल, 19 लैपटॉप, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सिम कार्ड बरामद किए गए थे। इसमें मुख्य आरोपी पीयूष चोपड़ा था, जिसके पास से 500 रुपए के नोटों की 3000 गड्डियां, 7 किलो चांदी, और 7 देशों की विदेशी मुद्रा भी जब्त की गई थी। पुलिस रातभर नोट गिनती रही। नोट गिनने के लिए मशीनें लगानी पड़ी थी।

गोलू अग्निहोत्री इंदौर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के काफी करीबी माने जाते हैं। अभी गोलू अग्निहोत्री के घर पर सीआरपीएफ की टीम तैनात है। ईडी के छापे के बाद कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ गोलू अग्निहोत्री के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी भी आय से अधिक इस मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साध रही है. बताया जाता है कि इस जांच के दौरान और भी कई खुलासे हुए हैं ईडी की ओर से अभी औपचारिक जानकारी आना बाकी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular