Tuesday, July 1, 2025
30.9 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025
HomeExclusiveहनी ट्रैप में फंस किसान, अश्लील वीडियो बना किसान को किया...

हनी ट्रैप में फंस किसान, अश्लील वीडियो बना किसान को किया ब्लैकमेल

हनीट्रैप में फंसाकर एक किसान को फंसाने और ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का सरगना और महिला साथ में पिछोर पुलिया के पास देखे गए है। इसका पता चलते ही पुलिस टीम के साथ दबिश दी और आरोपियों को धर दबोच लिया

ग्वालियर मध्य प्रदेश; ग्वालियर में हनीट्रैप में फंसाकर किसान के अश्लील वीडियो बनाकर रुपए छीनने और ब्लैकमेल करने वाली एक सहित दो आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में महिला ब्लैकमेलर व इस रैकेट का सरगना भी है वही पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जबकि इस मामले में तीन आरोपियों को पुलिस पूर्व में जेल भेज चुकी है।

आपको बता दें कि डबरा सिटी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि हनीट्रैप में फंसाकर एक किसान को फंसाने और ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का सरगना और महिला साथ में पिछोर पुलिया के पास देखे गए है। इसका पता चलते ही पुलिस टीम के साथ दबिश दी और आरोपियों को धर दबोच लिया। जिसके बाद पुलिस पकड़े गए आरोपियों को लेकर थाने पहुंची और पूछताछ में जुट गई है। पकड़े गए आरोपियों पर ढाई-ढाई हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस पूछताछ में आरोपियो ने अपनी पहचान लल्ला तोमर निवासी करेरा जिला शिवपुरी और महिला शालू निवासी वार्ड क्रमांक 4 भितरवार का होना बताया। जबकि इस मामले में पुलिस ने धर्मेन्द, मोनू राणा व एक अन्य को पूर्व में गिरफ्तार किया था और जेल भेज दिया था।

महिला सहित इन पांचों आरोपियो ने भितरवार निवासी किसान को शालू नामक महिला ने अपने जाल में फंसाया और उसे मिलने के लिए संगम होटल के पास डबरा बुलाया। यहां पर महिला किसान को एक कमरे में ले गई और वहां पर उसके साथियों ने उसकी मारपीट कर उसे निर्वस्त्र कर उसका अश्लील वीडियो बनाया था और उसे ब्लैकमेल कर छह लाख रुपए की मांग की थी। रुपए नहीं देने पर उसकी मारपीट की थी। इसके बाद बीस हजार रुपए ऑन लाइन डलवा लिए थे। वारदात का शिकार पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। जिस पर पुलिस ने हनी ट्रैप और लूट का मामला दर्ज किया था। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular