शहडोल मध्य प्रदेश: सोशल मीडिया से शुरू हुई प्रेम और रोमांस की एक और कहानी का खतरनाक अंत हो गया और यह सनसनीखेज मामला निकलकर आ रहा है मध्यप्रदेश के शहडोल से। प्रेमी प्रेमिका के बीच में इतनी बिगड़ गई कि प्रेमिका ने अपने प्रेमी की गला घोंटकर हत्या कर दी। सोशल मीडिया से शुरू हुआ यह प्रेम प्रसंग। 3 साल चला 3 साल बाद प्रेमी को मिली मौत। ऐसा क्या कारण रहा जो प्रेमिका ने अपने प्रेमी की हत्या कर दी और आपने ही प्यार का अगला घोंट दिया।
मामला शहडोल के धनपुरी थाना क्षेत्र का है। पुलिस के द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार राधा और सुरेश की मुलाकात सोशल मीडिया फेसबुक पर तीन साल पहले हुई थी। धीरेधीरे दोनों में बात होने लगी और कुछ समय बाद अट्ठाईस साल की राधा और बत्तीस।साल के सुरेश के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। कुछ समय बाद दोनों लिव में एक साथ रहने लगे। दोनों पार्षद आनंद कचरे के मकान में किराए से रहते थे। शुरुआत में सब कुछ अच्छा चलता रहा। फिर धीरेधीरे दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए और पड़ोसियों की माने तो यह झगड़े बढ्ते चले गए।

धीरे धीरे रिश्ते में कड़वाहट बढ़ती गईं और विश्वास कम होता गया मिली। जानकारी के अनुसार घटना की रात सुरेश ने शराब पीने के लिए राधा। से पैसा माँगा? राधा ने पैसा दे दिया, सुरेश ने शराब पी शराब पीकर सुरेश।जब वापस लौटा तो घर में आकर वह सो गया। प्रेमिका राधा पहले से ही गुस्से में थी। सुरेश के सोते ही उसने फ्रेश की गला घोंटकर हत्या कर दी।
जब पड़ोसियों के द्वारा सुबह पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने राधा को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। अभी तक पूछताछ में घटना की सही वजह पता नहीं चल सकी है। केवल वेतन आपसी झगड़े। तक ही पुलिस की जांच पहुंच पाई है।
