लखनऊ उत्तर प्रदेश: मेरठ से असलहा लेकर असलहा तस्कर गैंग का सप्लाई करने वाली जौनपुर सरपतहा रुदौली निवासी मुस्कान को एसटीएफ ने बुधवार को कैसरबाग बस अड्डे से गिरफ्तार किया है। उसके पास से 32 बोर की चार पिस्टल, 7 मैगजीन और एक मोबाइल फोन मिला है। आरोपी मुस्कान को एसटीएफ पहले भी असलहा तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है।
एसटीएफ के एडिशनल एसपी विशाल विक्रम सिंह के मुताबिक 20 नंबर 2024 को एसटीएफ ने असलहा तस्करी के मामले में सुल्तानपुर जनपद से गाजीपुर निवासी अंकित कुमार पांडेय और 15 दिसंबर 2024 को मुस्कान तिवारी और उसके साथी सत्यम यादव को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सामने आया था कि जौनपुर के सरपतहा जुडापुर निवासी शुभम सिंह गैंग का सरगना है और उसका पंजाब, यूपी , बिहार, दिल्ली व राज्यों में फैला हुआ है। मुस्कान तिवारी जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद फिर से शुभम सिंह के कहने पर असलहा तस्करी करने लगी। एसटीएफ को सूचना मिली कि मुस्कान मेरठ से असलहा लेकर बस से कैसरबाग आने वाली है। इस सूचना पर एसटीएफ की टीम ने उसको बुधवार सुबह कैसरबाग बस अड्डे से गिरफ्तार किया।

पूछताछ में मुस्कान ने बताया कि शुभम सिंह के कहने पर वह मेरठ से एक युवक से चार पिस्टल व मैगजीन लेकर जौनपुर के शाहगंज सप्लाई करने जा रही थी। इस काम के एवज में उसको शुभम सिंह से 50 हजार रुपये मिलने थे। बरामद एक पिस्टल की कीमत डेढ़ लाख रुपये है। मुस्कान ने बताया कि पहले दो-दो लोगों का गुट मिलकर असलहा तस्करी करता था। पर पकड़ने जाने के बाद सरगना शुभम सिंह ने सभी को अलग-अलग काम करने की हिदायत दी थी। शुभम सिंह के कहने पर भी वह मेरठ से अकेले ही असलहा लेकर जौनपुर जा रही थी। मुस्कान ने बताया कि वह पहले भी कई बार शुभम सिंह के बताए गए ठिकानों पर असलहा और कारतूस सप्लाई कर चुकी है। एसटीएफ ने आरोपी मुस्कान को वजीरगंज पुलिस के हवाले कर दिया है और उसके खिलाफ वजीरगंज थाने में केस दर्ज किया गया है। अब इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों और असलहा खरीदने वालों के बारे में एसटीएफ की टीम पता लगा रही है।
