श्योपुर मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले से ईओडब्ल्यू की एक बड़ी कार्रवाई की खबर निकलकर आ रही है जहां ईओडब्ल्यू ने विजयपुर में पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। आपको बता दे कि पी डब्ल्यूडी विभाग हमेशा से अपने कारनामों के लिए सुर्खियों में रहता है। निर्माण कार्य में अनियमितता और गड़बड़ हाला की कई शिकायतें सामने आती रहती हैं। श्योपुर में भी पीडब्लूडी का अधिकारी ठेकेदार से बिल पास कराने के बाज में रिश्वत मांग रहा था और इसी रिश्वत को लेते हुए उसे रंगे हाथों पकड़ा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह रिश्वत एक ठेकेदार से बिल पास करने के एवज में मांगी गई थी। जैसे ही आरोपी ने रिश्वत की रकम ली, वैसे ही टीम ने उसे पकड़ लिया। फिलहाल लोकायुक्त पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की सख्ती के बावजूद ऐसे मामले सामने आ रहे हैं।
आपको बता दें कि ज्यादातर मामलों में पीड़ित ठेकेदार चुपचाप से रिश्वत देकर अपना। काम करा लेते हैं और कई मामलों में तो जितना काम किया जाता है उससे अधिक का बिल होता है। या काम नहीं भी किया जाता? तो तो बिल होता है और उसका पेमेंट करने के लिए ठेकेदार भी। रिश्वत देने को राजी हो जाते हैं। ऐसा कम ही मामलों में होता है जब पीडब्ल्यूडी में रिश्वत मांगी गई हो और पीठ ठेकेदार ने इसकी शिकायत संबंधित एजेंसी को की हो।
