नई दिल्ली: सौराष्ट्र के पूर्व बल्लेबाज सितांशु कोटक को इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज और चैंपियंस से पहले गुरुवार को भारत का बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। कोटक इससे पहले भारत ए के मुख्य कोच थे। उनकी देखरेख में भारत ए टीम ने पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। इसके अलावा वह राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी में अगस्त, 2023 में आयरलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम के मुख्य कोच भी रहे थे। इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने टीम का नेतृत्व किया था।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सितांशु कोटक की नियुक्ति भारतीय टीम के आगामी कार्यक्रमों को देखते हुए की है। दरअसल, हाल ही में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था, भारतीय बल्लेबाजों द्वारा किये गए निम्न स्तर के प्रदर्शन को देखते हुए क्रिकेट विशेषज्ञों की उंगली गौतम गंभीर की तरफ उठने लगी थी। और पिछले कुछ समय से बल्लेबाजी कोच बदले जाने की चर्चाएं जोरों पर थीं और आज इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए सितांशु को भारतीय क्रिकेट टीम के कोच की कमान सौंप दी गई है।
52 वर्ष के कोटक लंबे समय से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में बल्लेबाजी कोच हैं। वह सीनियर और ए टीमों के साथ दौरों पर जा चुके हैं। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘यह स्पष्ट है कि अभिषेक नायर से खिलाड़ियों को मदद नहीं मिल पा रही है। कोटक लंबे समय से बल्लेबाजी कोच हैं और खिलाड़ी उन पर भरोसा करते हैं।’ आस्ट्रेलिया में भारतीय बल्लेबाजों की तकनीकी कमियां उजागर हुई और विराट कोहली आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों पर विकेट गंवाते रहे। कोटक ने घरेलू क्रिकेट में 15 शतक समेत 8000 से अधिक रन बनाए हैं।
ईएसपीएनक्रिकइनफो की एक रिपोर्ट में बताया गया कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद पिछले हफ्ते बीसीसीआई ने एक रिव्यू बैठक की थी। इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी कोच रखने का सुझाव दिया था। माना जा रहा है कि उनके इस सुझाव के मद्देनजर सितांशु कोटक को बल्लेबाजी कोच नियुक्त करने का फैसला लिया गया है। बता दें कि, टी20 विश्व कप 2024 में जीत के बाद राहुल द्रविड़ के कार्यकाल का अंत हुआ और गौतम गंभीर ने पदभार संभाला। पूर्व बल्लेबाज के साथ मोर्ने मोर्केल को गेंदबाजी कोच, अभिषेक नायर और रायन टेन डेशकाट को सहायक कोच और टी दिलीप को फील्डिंग कोच बनाया गया। हालांकि, टीम इंडिया का बल्लेबाजी प्रदर्शन निराशाजनक रहा। अब इस कोचिंग ईकाई में सितांशु कोटक की भी एंट्री हो गई है।