ग्वालियर, मध्य प्रदेश: स्वामी विवेकानंद मंडल द्वारा आज दसवें सिख गुरु श्री गोविंद सिंह जी के दो छोटे पुत्रों श्री जोरावर सिंह जी ओर श्री फतेह सिंह जी की स्मृति में आज सात भाई की गोठ स्थित गुरुद्वारा में मनाया गया जिसने दोनों साहबजादों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली अर्पित की गई…मुख्य व्यक्ता संदीप भदौरिया जी ने कहा “वीर बाल दिवस” हमे राष्ट्र के सम्मान की रक्षा के लिए दस सिख गुरुओं के अपार योगदान ओर सिख परंपरा के बलिदान की याद दिलाएगा….इस अवसर पर मुख्य रूप से सरदार कुलवंत सिंह जी, मंडल अध्यक्ष अमर कुटे, ,प्रदीप घोड़के, कपिल मुद्ग़ल, हरिओम यादव, मनीष कौरव, लव राठौर, हर्षित शर्मा, ऋतु डेमला, श्याम धाकड़ , सहित सभी मंडल पदाधिकारी शामिल हुए